YEIDA सिटी में इंटरनेशनल फिल्म सिटी के शिलान्यास की तारीख तय, पहले चरण में किया गया 900 करोड़ का निवेश
इंटरनेशनल Film City का शिलान्यास 26 जून को शाम 5 बजे होगा, जिसमें फिल्म निर्माता Boney Kapoor और बॉलीवुड के दिग्गज शामिल होंगे। पहले चरण का निर्माण 86 एकड़ में किया जाएगा, और यह 18 महीने में पूरा होगा। YEIDA ने 9 जून को पहले चरण के मानचित्र को स्वीकृति देते हुए शिलान्यास का रास्ता साफ किया। फिल्म सिटी के विकास के लिए Webview Bhutani Film City Private Limited को 230 एकड़ जमीन 90 साल के लाइसेंस पर दी गई है, और इस परियोजना की कुल लागत 1,510 करोड़ रुपये है।

फिल्म सिटी बनाने के लिए YEIDA और बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्राइवेट लिमिटेड का कॉन्ट्रैक्ट हुआ है।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा: इंटरनेशनल फिल्म सिटी का शिलान्यास का मुहूर्त तय हो गया है। 26 जून को शाम पांच बजे फिल्म सिटी का शिलान्यास होगा।
फिल्म निर्माता निर्देशक एवं Webview Bhutani Film City Private Limited के चेयरमैन Boney Kapoor समेत बालीवुड के दिग्गज इस मौके पर मौजूद होंगे।
फिल्म सिटी का पहला चरण 86 एकड़ में 18 माह में बनकर तैयार हो जाएगा। YEIDA ने नौ जून को फिल्म सिटी के पहले चरण के मानचित्र को स्वीकृति देते हुए शिलान्यास का रास्ता साफ कर दिया था।
कॉन्ट्रैक्ट में 27 जून तक शिलान्यास करने की शर्त शामिल थी
YEIDA के साथ बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्राइवेट लिमिटेड के साथ हुए अनुबंध के तहत फिल्म सिटी का शिलान्यास 27 जून तक करने की शर्त शामिल की गई थी।
इसके बाद विकासकर्ता कंपनी पर प्रतिदिन 1.5 लाख रुपये के जुर्माने का प्रविधान किया गया है। YEIDA सेक्टर 21 में विकसित होने वाली फिल्म सिटी के लिए यीडा ने वेब्यू भूटानी फिल्म सिटी प्राइवेट लिमिटेड को 230 एकड़ जमीन 90 साल के लाइसेंस पर दी गई है।
कुल परियोजना की लागत 1,510 करोड़ है, पहले चरण के निर्माण में 900 करोड़ रुपये खर्च होगा। पहले चरण को ए, बी और सी फेज में बांटा गया है। फेज एक ए में साउंड स्टेज, एक बी में फिल्म यूनिवर्सिटी व एक सी में स्थाई स्टूडियो प्रस्तावित है।
फिल्म सिटी के तीनों फेज का निर्माण एक साथ किया जाएगा
तीनों फेज का निर्माण एक साथ होगा। निर्मित क्षेत्र 86 एकड़ व हरित क्षेत्र 26 एकड़ रखा गया है। फिल्म यूनिवर्सिटी में आठ स्कूल होंगे।
नाट्य और संगीत की अलग-अलग विधाओं के लिए समर्पित होंगे। में एंफी थियेटर, एडिटिंग रूम, स्टेज, कैफेटिरिया, ऑडिटोरियम आदि होंगे। साउंड स्टेज में फिल्मों की शूटिंग के लिए कई मिनिएचर बनाने की योजना है।
इसमें हेलीपैड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, जेल, एयरपोर्ट, मंदिर, स्कूल, कालेज आदि बनाए जाएंगे। इसके अलावा इंडोर शूटिंग के लिए स्थाई स्टूडियो बनाए जाएंगे।
यमुना प्राधिकरण फिल्म सिटी को गंगा एक्सप्रेस वे, 130 मीटर चौड़ी सड़क, 100 मीटर चौड़ी सड़क, आठ लेन के चार इंटरचेंज, पांच एमएलडी क्षमता का रैनी वेल, बिजली के लिए 132/33 केवी सब स्टेशन बनाएगा।
एक हजार एकड़ में प्रस्तावित है फिल्म सिटी
फिल्म सिटी परियोजना मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी परियोजना में शामिल हैं। सेक्टर 21 में एक हजार एकड़ जमीन इसके लिए आरक्षित की गई है। परियोजना की कुल अनुमानित लागत दस हजार करोड़ है।
पहले चरण में 230 एकड़ में फिल्म सिटी के निर्माण के लिए वेब्यू भूटानी फिल्म सिटी प्राइवेट लिमिटेड को लाइसेंस दिया गया है। अन्य चरण के विकास के लिए अलग से बोली लगाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।