Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कमरे में घुसते ही पति के उड़े होश, पत्नी को दोस्त के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख खेला खूनी खेल

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 12:31 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद अपने दोस्त की ईंट से वार कर हत्या कर दी। आरोपी हरिमोहन ने शराब के नशे में अपने दोस्त गोलू कुमार (मोनू) पर हमला किया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और जांच जारी है। यह घटना एक निर्माणाधीन साइट पर हुई।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक युवक ने दोस्त को पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया, जिसके बाद वह आग-बबूला हो उठा। इसके बाद उसने ईंट से वार करके दोस्त की हत्या कर डाली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा में नालेज पार्क कोतवाली क्षेत्र स्थित एक विश्वविद्यालय की निर्माणाधीन साइट पर रविवार देर रात शराब के नशे में एक कामगार ने दूसरे कामगार की ईंट से वार कर हत्या कर दी।

    मृतक की पहचान बिहार मुजफ्फरपुर थाना साहिबगंज गांव नीरपुर निवासी गोलू कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने के साथ ही हत्यारोपित कामगार को हिरासत में ले लिया है। हत्यारोपित की पहचान बिहार जिला मोतिहारी, थाना मरहंगी के विशनपुर वेराटांड के हरिमोहन के रूप में हुई है।

    प्रथम दृष्टता पूछताछ में सामने आया है कि रविवार रात को मोनू व हरिमोहन ने शराब पी थी। नशे में हो जाने के बाद मोनू हरिमोहन की पत्नी के पास चला गया था। एसीपी अवनीश दीक्षित ने बताया कि हरिमोहन ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। नशे की हालत में हरिमोहन ने मोनू के सिर पर ईंट से एकाएक कई वार कर दिए। ईंट लगते ही गोलू लहूलुहान हो गया और बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा।

    वहीं, साइट पर रहने वाले अन्य कामगारों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    पुलिस जांच में सामने आया है कि हरिमोहन को मोनू के ऊपर पत्नी से अवैध संबंध होने का शक था। इसको लेकर आएदिन झगड़े भी होते थे। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्यारोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।