बुझ गया घर का इकलौता चिराग, पूरे गांव में पसरा मातम; हादसे के 15 दिन बाद मौत से जंग हार गया 11वीं का छात्र
ग्रेटर नोएडा के जेवर में एक सड़क दुर्घटना में घायल 11वीं कक्षा का छात्र 15 दिन बाद निधन हो गया। गौरव (19) अपनी तीन बहनों का इकलौता भाई था। 8 जून को एक ट्रक ने उसके ई-रिक्शा को टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उपचार के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई, जिससे परिवार और गांव में गहरा मातम छा गया है।

जागरण संवाददाता, जेवर (ग्रेटर नोएडा)। ग्रेटर नोएडा के जेवर में सड़क दुर्घटना में घायल 11वीं क्लास का छात्र 15 दिन बाद आखिर मौत से जंग हार गया। तीनों बहनों के इकलौते भाई की मौत के बाद हस्ते खेलते परिवार का इकलौता चिराग बुझने से गांव व परिवार में मातम पसरा हुआ है।
वहीं, सोमवार की शाम को छात्र का शव घर पहुंचा तो स्वजन में चीख-पुकार मच गई। मृत की तीनों बहन व मां का रो-रोकर बुरा हाल था। देर शाम छात्र के शव का पैतृक गांव पारौही में बेहद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। जेवर के परारौही निवासी श्यौदान सिंह ने जेवर कस्बे के खुर्जा रोड पर कुछ समय पहले मकान बनाया था। वर्तमान में तीन बेटी और एक बेटा सहित परिवार के साथ जेवर में ही रह रहे थे।
बताया गया कि 8 जून को श्यौदान सिंह का बेटा गौरव (19 वर्ष) ई-रिक्शा से कुछ समान लेने के लिए जेवर बाजार जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में गौरव सहित तीन लोग घायल हो गए। गौरव ने थोरा के श्रीराम माडल इंटर कॉलेज से इसी वर्ष 10वीं की परीक्षा पास की है। वह 11वीं क्लास की तैयारी कर रहा था। गौरव तीन बहनों के बीच इकलौता भाई था और सबसे बड़ा था।
हादसे में गौरव के अलावा औरेया निवासी सुरजीत व उसकी महिला सहकर्मी अलका घायल हुए थे। कानपुर निवासी अलका की उपचार के दौरान उसी दिन मौत हो गई थी। घायल गौरव को स्वजन ने जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे नोएडा सेक्टर-27 रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि उपचार के दौरान गौरव की सोमवार सुबह मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही कोहराम मच गया।
जेवर कोतवाली निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि ई-रिक्शा चालक जफरूद्दीन की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज की जा चुकी है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। आरोपित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।