Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Monsoon 2025: यूपी में मानसून का टेरर, वज्रपात से किसान समेत तीन की मृत्यु; सात झुलसे

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 01:53 PM (IST)

    गोरखपुर में बारिश के बीच पिपराइच और चौरीचौरा के गांवों में बिजली गिरने से बड़ा हादसा हुआ। धान की रोपाई कर रहे किसान, उनके परिवार और मजदूर इसकी चपेट में आ गए। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग झुलस गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। इस दुखद घटना के बाद गांवों में मातम पसर गया है।

    Hero Image

    जागरण टीम, गोरखपुर। बारिश के बीच सोमवार को पिपराइच व चौरीचौरा के अलग-अलग गांव में धान की रोपाई कर रहे किसान, उनके परिवार और मजदूरों पर बिजली कहर बनकर गिरी।चपेट में आए तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई,सात लोग झुलस गए जिसमें एक की स्थिति गंभीर है।घटना के बाद गांव में मातम पसर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगया गांव में खेत में पानी चला रहे किसान की मृत्यु
    पिपराइच थाना क्षेत्र के अगया छोटा टोला में रहने वाले नवमीनाथ शर्मा (46 वर्ष) सुबह आठ बजे खेत में पंपिंग सेट से धान की रोपाई के लिए पानी चला रहे थे, तभी जोरदार बिजली गिरी और वह बुरी तरह झुलस गए। उनके साथ खेत में मौजूद पत्नी मंजू, बेटा सूरज और पट्टीदार राकेश शर्मा बाल-बाल बचे। परिवार के लोग नवमीनाथ को सीएचसी पिपराइच ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

    बेला कांटा गांव्र में पिता-पुत्री पर गिरी बिजली
    पिराइच के ही बेला कांटा गांव में वाहन मिस्त्री राकेश पासवान (35 वर्ष) और उनकी 10 वर्षीय बेटी अनन्या बिजली की चपेट में आ गए। दोनों गांव में टहलने निकले थे। पुलिया के पास बैठे ही थे कि अचानक बिजली गिरी और दोनों झुलस गए। राकेश को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि अनन्या को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

    करमैनी गांव में रोपाई के दौरान तीन झुलसे
    पिराइच के करमैनी गांव में सुबह 10 बजे खेत में धान की रोपाई के दौरान बिजली गिरने से साबिर अली, उनकी नतिनी नगमा और बहू रहीन्न निशा बुरी तरह झुलस गए। जबकि वहां काम कर रहे आधा दर्जन मजदूर बाल-बाल बच गए। तीनों को सीएचसी पिपराइच में भर्ती कराया गया है।

    खेत जाते समय उस्मान पर गिरी बिजली
    चौरीचौरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में 50 वर्षीय उस्मान की बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ जा रहीं सुनीता देवी (35) और कमलावती (50) भी चपेट में आ गईं। सुनीता को सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जबकि कमलावती को हल्की चोटें आई हैं। तीनों लोग खेत में धान की रोपाई करने जा रहे थे।