Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में मनबढ़ों ने बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पर किया जानलेवा हमला, हमलावरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 04:59 PM (IST)

    बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम नयन आजाद पर सोमवार शाम गजपुर बाजार के भाटपार गांव में जानलेवा हमला हुआ। नहर के पास कुछ युवकों द्वारा लड़कियों को ऑटो में लाने की सूचना पर वे देखने गए थे। युवकों से पूछताछ करने पर उन्होंने राम नयन आजाद के सिर पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए। ग्रामीणों ने तीन हमलावरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जिन्होंने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, गजपुर बाजार, (गोरखपुर)। बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम नयन आजाद पर सोमवार की शाम मनबढ़ों ने जानलेवा हमला कर दिया। भाटपार गांव में नहर की तरफ कुछ युवकों के आटो में लड़कियों के लेकर आने की सूचना पर वह अनहोनी की आशंका में देखने पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने हमला बोल दिया। सिर में गंभीर चोट आने से राम नयन आजाद बेहोश हो गए। ग्रामीणों ने तीन आरोपितों को घेरकर पकड़ लिया, जिन्हें हिरासत में लेकर गगहा थाना पुलिस पूछताछ कर रही है।

    भाटपार गांव के मौर्या बस्ती की महिलाओं की सूचना पर राम नयन जैसे ही शाम 7 बजे नहर किनारे पहुंचे, तो वहां एक ई-रिक्शा में बैठे तीन युवकों से उन्होंने पूछताछ शुरू की। इसी दौरान युवकों ने अचानक हमला बोल दिया। एक युवक ने हाथ में पहना कड़ा निकालकर उनके सिर पर प्रहार कर दिया। राम नयन लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।

    चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और तीनों हमलावरों को दबोच लिया। ग्रामीण उन्हें पकड़कर गगहा थाने ले गए, जहां पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

    विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं
    गौरतलब है कि घायल राम नयन आजाद बांसगांव विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं और बसपा शासनकाल में गोरखपुर के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। इस समय वे गांव की प्रधान के प्रतिनिधि हैं।