Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमिका को महंगे उपहार देने के लिए करता था चोरी, पुलिस ने जेल भेजा

    By Jagran NewsEdited By: Pradeep Srivastava
    Updated: Wed, 12 Oct 2022 10:30 AM (IST)

    गोरखपुर में चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पुलिस ने ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है जो अपने प्रेमिका को महंगे महंगे गिफ्ट देने के लिए चोरी करते थे। सीसी टीवी की फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

    Hero Image
    गोरखपुर में प्रेमिका को महंगे गिफ्ट देने के लिए चोरी का मामला प्रकाश में आया है। - प्रतीकात्मक तस्वीर

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। प्रेमिका को महंगे उपहार देने के लिए चोरी करने वाले गिरोह के सरगना समेत दो बदमाशों को कैंट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपितों से पूछताछ में शाहपुर व गोरखनाथ थानाक्षेत्र में हुई चोरी की चार घटना का पर्दाफाश हुआ। उनके पास से उनके पास से चोरी हुए गहने, पांच हजार रुपये, 315 बोर का दो तमंचा और अन्य सामान बरामद हुए। गिरोह के दो अन्य सदस्यों की तलाश चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने ऐसे पकड़ा

    एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि एक सितंबर को शाहपुर के पादरी बाजार निवासी संजय कुमार जायसवाल, 26 सितंबर को जितेंद्र विश्वकर्मा के हार्डवेयर की दुकान, पांच अक्टूबर को शाहपुर के दीपक शर्मा व चार सितंबर को गोरखनाथ की दुर्गावती के मकान में चोरी हुई थी। वारदात के बाद चोर सीसी कैमरे का डीवीआर भी उठा ले गए थे। आसपास के मकान में लगे सीसी कैमरा फुटेज की मदद से शाहपुर थाना पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपितों की पहचान कर ली।

    पुलिस ने इनको किया गिरफ्तार

    पुलिस बाइक सवार दो आरोपितों को लाला बाजार चौराहे से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उनकी पहचान तिवारीपुर थानाक्षेत्र स्थित सूर्यकुंड निवासी गोलू कुमार, मऊ जिले के मधुबन बाजार निवासी राज बाल नेगी हाल मुकाम जेल बाइपास को गिरफ्तार किया। इनके दो साथी फरार हो गए। पूछताछ में आरोपितों ने फरार साथियों का नाम दीपक डोम निवासी सूरजकुंड व मुकेश बिहारी बताया जिनकी तलाश चल रही है। एसपी सिटी ने बताया कि यह गिरोह दिन में चोरी की बाइक से रेकी करने के बाद रात को दुकान व मकान में चोरी करता है। चुराए गए सीसी कैमरा डीवीआर को इन लोगों ने डोमिनगढ़ के पास नदी में फेंका है। गोलू पर पहले से छह और राज बाल नेगी पर चोरी के चार मुकदमे दर्ज हैं।

    मां-बाप करते रहे मनुहार, प्रेमी संग चली गई युवती

    एक माह पहले गांव के रहने वाले प्रेमी के साथ घर छोड़कर गई युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया। न्यायालय में उसका बयान दर्ज हुआ। थाने व न्यायालय परिसर में मां-बाप घर चलने के लिए उससे मनुहार करते रहे लेकिन वह प्रेमी के साथ चली गई। खोराबार क्षेत्र की रहने वाली युवती एक माह पहले लापता हो गई। खोजबीन के बाद स्वजन ने सूचना थाने पर दी। गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही थी। स्वजन ने आरोपित को गांव में देखा तो थाने पहुंचकर सूचना दी। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेने के साथ ही युवती को बरामद कर लिया। थाने पहुंची युवती ने बताया कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ गई थी। स्वजन ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन उनकी बात अनसुनी कर दी। इसके बाद खोराबार पुलिस ने न्यायालय में युवती का बयान दर्ज कराया तो उसने प्रेमी के साथ जाने की इच्छा जताई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने युवती को प्रेमी के घर भेज दिया।