Gorakhpur News: नौकायन रोड पर गाड़ी से स्टंट कर रहा था व्यापारी का बेटा, SP सिटी की नजर पड़ी फिर...
बड़े बाप के बिगड़ैल बेटे को खुलेआम रोड पर स्टंट करना भारी पड़ गया। वह नौकायन रोड पर चालक के साथ कार से स्टंट कर रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एसपी सिटी की नजर पड़ी तो उनके निर्देश पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया। चालक सहित व्यापारी के बेटे को हिरासत में लेकर हवालात में डाल दिया गया।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोलघर के कपड़ा व्यापारी का बेटा रात में नौकायन रोड पर चार पहिया गाड़ी से स्टंड कर रहा था। रास्ते से गुजर रहे एसपी सिटी की नजर पड़ी तो उनके निर्देश पर कैंट थाना पुलिस ने व्यापारी पुत्र व उसके चालक को हिरासत में लेकर हवालात में डाल दिया। गाड़ी सीज कर मंगलवार को दोपहर बाद व्यापारी पुत्र व उसके चालक का शांतिभंग में चालान कर दिया जहां से जमानत पर छूटे।
युवक के स्टंट से सहम उठे लोग
सोमवार की रात में पैडलेगंज से रामगढ़ताल और मोहद्दीपुर रोड पर काले रंग की चार पहिया गाड़ी से दो युवक स्टंट कर रहे थे। तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने के साथ ही खतरनाक तरीके से आगे चल रहे वाहनों को ओवरटेक करके मोड़ रहे थे। उनकी हरकत से कइ राहगीर सहम गए।
एसपी सिटी की नजर पड़ते ही कार्रवाई का दिया गया निर्देश
रास्ते से गुजर रहे एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई की नजर पड़ी तो उन्होंने कैंट थाना प्रभारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। थानेदार ने चौकी प्रभारी के साथ घेराबंदी कर गाड़ी चला रहे व्यापारी पुत्र बैंक रोड पर रहने वाले वैभव कुमार बंका व रामगढ़ताल के छोटका टोला में रहने वाले चालक राजू शर्मा को हिरासत में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट रणधीर मिश्रा ने बताया कि व्यापारी पुत्र के रात में तेज गाड़ी चलाने की पहले भी शिकायत मिली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।