Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twitter Trends: योगीमय हुआ सोशल मीडिया, ट्विटर इंडिया पर टॉप-1 में ट्रेंड हुए यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 16 Dec 2020 07:56 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 लड़ने की घोषणा के बाद ट्विटर इंडिया पर हैशटैग ,UPKiShaanYogiJi टॉप-1 पर ट्रेंड करता रहा। इंडिया लेवल पर यह हैशटैग दिनभर टॉप-1 पर ट्रेंड करता रहा।

    Hero Image
    उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ। - सोशल मीडिया से साभार

    गोरखपुर, जेएनएन। आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 लड़ने की घोषणा के बाद ट्विटर इंडिया पर हैशटैग #UPKiShaanYogiJi टॉप-1 पर ट्रेंड करता रहा। इंडिया लेवल पर यह हैशटैग दिनभर टॉप-1 पर ट्रेंड करता रहा। शाम तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में करीब 45 हजार से अधिक ट्वीट हो चुके थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद इस ट्रेंड का शीर्ष पर पहुंचना अनेक राजनैतिक मायनों को आवाज दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदराबाद के निकाय चुनाव में भी ट्रेंड हुए थे योगी

    मंगलवार को एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया पर छाए रहे। बिहार विधानसभा चुनाव से लेकर हैदराबाद के निकाय चुनाव तक सीएम योगी आदित्यनाथ का बढ़ता प्रभाव हर तरफ देखा गया। सीएम योगी की फायर ब्रांड एवं विकासपरक छवि ने सोशल मीडिया को भी प्रभावित किया है, जिसकी एक बानगी मंगलवार को ट्विटर इंडिया पर एक बार फिर देखने को मिली।

    यूजर्स ने केजरीवाल को घेरा

    बता दें कि मंगलवार सुबह आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा उत्तर प्रदेश में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में योगी सरकार को टक्कर देने की बात कही गई थी जो कि सोशल मीडिया यूजर्स को नागवार गुजरी। जिसके बाद यूजर्स ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया यूजर्स इस बात को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे थे कि सबसे ज्यादा जनसंख्या होने के बावजूद भी कोरोना संकट में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जिस तरह से प्रदेश को संभाला उसकी प्रसंशा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भी की गई थी। वहीं दिल्ली में कोरोना काल में फैली अव्यवस्था को दुनिया ने देखा है। हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक को दिल्ली की केजरीवाल सरकार को फटकार लगानी पड़ी थी।

    comedy show banner
    comedy show banner