Gorakhpur News: एक्सईएन चौरी चौरा 'निर्देश' में फंसे, वेतन रुका; इस वजह से हुई कार्रवाई
गोरखपुर में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी की वीसी में शामिल न होने पर एक्सईएन का वेतन रोका गया और नोटिस जारी किया गया। चौरी चौरा खंड के एक्सईएन सुनील कुमार संगठन के निर्देश पर वीसी में नहीं जुड़े थे। वहीं नौ अन्य एक्सईएन बाद में वीसी में शामिल हो गए। 27 मई को वीसी बीच में छोड़ने वाले एक्सईएन पर भी कार्रवाई की तैयारी है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। निजीकरण के खिलाफ संगठन के निर्देशों का पालन करने में चौरी चौरा खंड के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) सुनील कुमार फंस गए हैं। संगठन ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) शंभू कुमार की वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) का विरोध किया तो सुनील कुमार ने बात मान ली लेकिन नौ एक्सईएन ने आखिरी समय में संगठन का साथ छोड़ दिया और वीसी में जुड़ गए।
सुनील कुमार को फोन किया गया तो उन्होंने बताया कि, संगठन के निर्देशों के कारण वीसी में नहीं जुड़े हैं। एमडी के निर्देश पर उनका वेतन रोक दिया गया है। इसके साथ ही नोटिस के रूप में परामर्श पत्र भी जारी कर दिया गया है। परामर्श पत्र एक्सईएन व्यक्तिगत पत्रावली व चरित्र पंजिका में रखी गई है।
गुरुवार सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक एमडी शंभू कुमार ने वीसी की थी। इसमें राजस्व वसूली की स्थिति, 25 प्रतिशत बढ़ोतरी का लक्ष्य, पांच किलोवाट और इससे ज्यादा क्षमता के कनेक्शनों के बकायेदारों, ज्यादा लाइनलास वाले हाटस्पाट क्षेत्रों में जांच, टेललेस यूनिट, फ्यूज सेट, ट्रांसफार्मरों के जलने, झटपट पोर्टल पर कनेक्शन आदि बिंदुओं पर समीक्षा हुई थी।
10 बजे तक मुख्य अभियंता और जिले के सभी तीन अधीक्षण अभियंता वीसी में जुड़ गए थे लेकिन एक भी एक्सईएन नहीं शामिल हुए थे। इस पर एमडी ने नाराजगी जताई और सवाल किया तो नौ एक्सईएन आनन-फानन जुड़ गए।
27 मई को चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल की वीसी को बीच में छोड़ने वाले कैंपियरगंज के एक्सईएन समेत दो पर कार्रवाई होनी तय है। एक्सईएन कैंपियरगंज ने 89 मिनट जुड़ने के बाद वीसी छोड़ दी थी। चेयरमैन ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई थी।
उन्होंने एमडी को पत्र लिखकर कार्रवाई को कहा है। चेयरमैन की वीसी में जुड़े प्रदेश के 87 अभियंता बीच में ही बाहर निकले थे। सभी को नोटिस जारी किया गया है। इसके आधार पर कार्रवाई तय है।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने जताया विरोध
87 अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई का नोटिस जारी होने पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने नाराजगी जताई है। मोहद्दीपुर स्थित मुख्य अभियंता के कार्यालय के बगल में एक्सईएन मोहद्दीपुर के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया। पहले प्रदर्शन मुख्य अभियंता के कार्यालय के सामने हो रहा था।
समिति के संयोजक पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि उपभोक्ता सेवा को प्राथमिकता देने वाले 87 अभियंताओं को अनुशासनात्मक कार्रवाई का नोटिस देकर चेयरमैन ऊर्जा निगमों में औद्योगिक अशांति फैलाना चाहते हैं। कहा कि टेंडर में घोटाला सामने आया है। इसके आधार पर ट्रांजेक्शन कंसल्टेंट की नियुक्त तत्काल रद होनी चाहिए।
जीवेश नंदन, जितेंद्र कुमार गुप्त, राजेश चौहान, प्रभुनाथ प्रसाद, संगमलाल मौर्य, इस्माइल खान, संदीप श्रीवास्तव, जगन्नाथ यादव, राकेश चौरसिया, राजकुमार सागर, विजय बहादुर सिंह, करुणेश त्रिपाठी, ओम गुप्ता, सत्यव्रत पांडेय मौजूद रहे। जेई संगठन के शिवम चौधरी, अमित यादव, विजय सिंह, श्याम सिंह, एनके सिंह, देवेंद्र पांडेय, भारतेंदु चौबे, प्रमोद यादव, रणंजय पटेल मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।