Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Health day: आपका खून बचाएगा दूसरों की जान इसलिए करें रक्तदान, गोरखपुर में इन स्थानों पर आज लगेगा कैंप

    By Pragati ChandEdited By: Pragati Chand
    Updated: Fri, 07 Apr 2023 08:12 AM (IST)

    दैनिक जागरण की पहल पर विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आज शहर के चार स्थानों पर रक्तदान शिविर लगेगा। दैनिक जागरण ने आमजन से अपील की है कि जरूरतमंदों की जान बचाने के लिए रक्तदान शिविर पर आकर जरूर रक्तदान करें।

    Hero Image
    दूसरों की जान बचाने को जरूर करें रक्तदान। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर शुक्रवार यानी आज दैनिक जागरण के तत्वावधान में चार स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। दूसरों की जान बचाने को बड़ी संख्या में लोग रक्तदान करेंगे। इसके अलावा सभी सातों तहसीलों में स्वास्थ्य शिविर लगेगा, जहां लोगों का उपचार किया जाएगा और निश्शुल्क दवाएं प्रदान की जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण की खास अपील

    दैनिक जागरण ने आमजन से अपील की है कि दैनिक जागरण परिसर, जिला अस्पताल, बीआरडी मेडिकल कालेज व गुरु श्रीगोरक्षनाथ चिकित्सालय के ब्लड बैंक में सुबह 10.30 बजे पहुंचकर रक्तदान करें, ताकि जरूरतमंद रोगियों की जान बचाई जा सके। रक्त किसी मनुष्य के शरीर से ही हमें प्राप्त हो सकता है। दुर्घटनाओं में घायलों, गर्भवती, थैलीसीमिया व हीमोफीलिया के रोगियों को इसकी सर्वाधिक जरूरत पड़ती है। सभी ब्लड बैंक रक्त की कमी से जूझ रहे हैं। ऐसे में दैनिक जागरण ने इस समस्या के निदान के लिए रक्तदान शिविरों के आयोजन की पहल की है।

    इनका रहेगा सहयोग

    इस कार्य में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. जेपी सिंह, बीआरडी मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. राजेश कुमार राय व गुरुश्री गोरक्षनाथ ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. अवधेश अग्रवाल का भरपूर सहयोग मिला है। दैनिक जागरण परिसर में रक्तदान की सुविधा के लिए जिला अस्पताल से मोबाइल वैन व टीम आएगी।

    प्रभारी सीएमओ डॉ. एके चौधरी ने सभी तहसीलों के स्वास्थ्य केंद्रों को निर्देश जारी कर दिया है कि सुबह 10:30 बजे से स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ व दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेंगी। सदर तहसील का स्वास्थ्य शिविर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चरगांवा में आयोजित किया जाएगा। अन्य तहसीलों में यह शिविर वहां के स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित होगा।