Gorakhpur: लुटेरों से भिड़ी महिला, चेन छीनकर भाग रहे बदमाशों से पांच मिनट तक जूझती रही पर नहीं मिली सफलता
घटना महादेव झारखंडी में हुई। महिला सुबह टहलने के लिए निकली। इसी दौरान बाइक सवार लुटेरों ने उसका चेन खींच लिया। घटना के बाद बाइक के पीछे दौड़ाकर महिला ने एक बदमाश का हाथ पकड़ लिया। पांच मिनट तक जूझती रही लेकिन लुटेरे धक्का मारकर फरार हो गए। चेन लुटने वाले बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस तलाश में जुटी है।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। पूजा में शामिल होने जा रही महिला की चेन बाइक सवार दो बदमाशों ने छीन ली। महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर दो मोहल्ले में हुई घटना के बाद महिला ने बाइक पर पीछे बैठे बदमाश का हाथ पकड़ लिया। चेन बचाने के लिए पांच मिनट तक वह लुटेरों से जूझी, लेकिन धक्का देकर वह फरार हो गए। एम्स थाना पुलिस लूट का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
यह है मामला
मोहल्ले की सुनीता पत्नी हरिश्चंद्र शनिवार सुबह 9:30 बजे अपने परिचित के घर आयोजित पूजा में शामिल होने जा रही थी। घर से कुछ देर आगे बढ़ने पर पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर सोने की दो चेन खींच ली। एक चेन गले में फंसी तो लुटेरे ने खींचने के लिए दोबारा हाथ बढ़ाया तो सुनीता ने पकड़ लिया। चेन बचाने के लिए वह लुटेरे से अकेले जूझती रही, लेकिन कोई मदद को आगे नहीं आया। इसी बीच बाइक सवार बदमाश धक्का देकर चेन खींचने के बाद फरार हो गए। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि सीसी कैमरा फुटेज की मदद से बदमाश की पहचान हो गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
टप्पेबाजों से रहे सावधान
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने रविवार को वीडियो संदेश जारी कर आमजन को सजग किया। उन्होंने कहा कि पुलिस चेकिंग, गाड़ी से मोबिल गिरने और गहने बनवाने का झांसा देकर टप्पेबाजी करने वालों से सावधान रहें। कोई व्यक्ति प्रलोभन या झांसा देने का प्रयास करे तो उसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दें।
सेवानिवृत्त सैनिक की पत्नी समेत दो के गहने ले भागे जालसाज
सेवानिवृत्त सैनिक की पत्नी समेत दो महिलाओं को झांसा देकर जालसाज गहने लेकर फरार हो गए। घटना कैंट के बेतियाहाता और एम्स थानाक्षेत्र के गिरधरगंज में हुई। जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। बेतियाहाता के न्यू शिवपुरी कालोनी में रहने वाले सेवानिवृत्त सैनिक मैनेजर शर्मा की पत्नी सुनीता शनिवार सुबह सत्संग में जा रही थीं। उसी समय एक युवक आया और अपनी बातों में उलझाते हुए कहा कि आपके बेटे ने भेजा है। उसने कंगन बनवाने के लिए कहा है आप माप दे दीजिए। झांसे में आकर सुनीता ने जैसे ही कंगन निकालकर दिया वह फरार हो गया। गिरधरगंज बाजार में रहने वाली लक्ष्मी देवी शनिवार की शाम सब्जी खरीदने चौराहे पर गई थीं। लौटते समय अभिषेकनगर जाने के लिए आटो में बैठीं। रास्ते में मार्बल की दुकान के पास आटो में बैठे दो युवकों ने धमकी देकर टप्स, चेन उतरवाने के बाद पर्स में छीनकर नीचे उतार दिया। एम्स थाना पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।