गोरखपुर में कान के ऑपरेशन में महिला की मौत, परिवार का हंगामा
गोरखपुर के छात्रसंघ चौराहा स्थित चित्रकूट क्लिनिक में कान के ऑपरेशन के दौरान 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। महिला पूनम जायसवाल महाराजगंज की रहने वाली थीं और सुबह ही क्लिनिक में भर्ती हुई थीं।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। शहर के छात्रसंघ चौराहा स्थित चित्रकूट क्लिनिक में गुरुवार की शाम कान के ऑपरेशन के दौरान 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। घटना के बाद क्लिनिक में अफरातफरी मच गई और परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
परिजनों का आरोप है कि इलाज में गंभीर लापरवाही बरती गई, जिसके कारण महिला की जान गई। सूचना पर कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
महराजगंज जिले के घुघली स्थित हरकपुरा की पूनम जायसवाल पत्नी गोविंद जायसवाल गुरुवार सुबह 11 बजे कान का उपचार कराने के लिए चित्रकूट क्लिनिक पर आयी थीं। डॉक्टरों ने ऑपरेशन की जानकारी देकर उन्हें भर्ती कर लिया।
शाम करीब छह बजे उसे ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया। ऑपरेशन के दौरान अचानक पूनम की तबीयत बिगड़ गई। परिवार के अनुसार, डॉक्टरों ने समय पर न तो सही इलाज किया और न ही किसी अन्य अस्पताल रेफर किया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर छात्र हत्याकांड में शामिल तीन तस्कर गिरफ्तार, एसटीएफ को मिली जांच
परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही और इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
सूचना पाकर कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझाने का प्रयास किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि परिवार से तहरीर मांगी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।