Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमी के ल‍िए पत्नी ने की पति की हत्या, पुल‍िस ने क‍िया ग‍िरफ्तार

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 28 Apr 2022 12:43 PM (IST)

    गोरखपुर में एक महिला ने अपने प्रेमी के ल‍िए पत‍ि की हत्‍या कर दी। पुलिस ने उसके भाई विजय की तहरीर पर आरोपिता खुशबू चौहान को हिरासत में ले लिया है। मह‍िला एक बार पहले भी प्रेमी के साथ हैदराबाद भाग चुकी है।

    Hero Image
    मुकेश, ज‍िसकी हत्‍या इसकी पत्‍नी ने कर दी। - फाइल फोटो

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। पिपराइच थाना क्षेत्र में एक महिला ने प्रेम संबंध को लेकर अपने पति की हत्या कर दी है। घटना पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल धूषण के रेतवाही टोला की है। मह‍िला का पत‍ि मुकेश चौहान मजदूरी करता था। इसकी उम्र 34 वर्ष थी। पुलिस ने उसके भाई विजय की तहरीर पर आरोपिता खुशबू चौहान को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    गुरुवार सुबह खुशबू ने लोगों को बताया उसके पति की रात में मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर बगल में मुकेश का छोटा भाई विजय चौहान भी वहां पहुंच गया। उसने पुलिस को सूचना दी कि उसके भाई की स्वाभाविक मौत नहीं हुई है, बल्कि उसकी हत्या की गई है। मृतक के गले पर निशान मौजूद है। इससे आशंका जताई जाती है कि मृतक की गला दबाकर हत्या की गई है। उसके नाक पर नोच खरोच के निशान हैं।

    एक बार पहले भी प्रेमी के साथ हैदराबाद जा चुकी है महिला

    विजय ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी भाभी खुशबू चौहान का चिलबिलबा गांव के गोविंद से दोस्ती है। दोनों पूर्व में भी एक बार घर से हैदराबाद भाग चुके हैं। दोनों की दोस्ती को लेकर आए दिन उसके बड़े भाई मुकेश चौहान का उसकी भाभी से विवाद होता था। इसे लेकर रात में खुशबू चौहान ने उसके बड़े भाई की गला दबाकर हत्या कर दी है। खुशबू के दो बच्चे भी हैं। उसका बड़ा बेटा 6 साल का, छोटा बेटा 3 साल का है। विजय की शिकायत पर पुलिस ने खुशबू को हिरासत में ले लिया है।

    पुल‍िस ने शुरू की जांच

    खुशबू का कहना है कि उसने अपने पति को नहीं मारा है। आये-दिन वह शराब पीकर उसे मारता पीटता था। शराब पीने से ही उसकी जान गई होगी। हालांकि पिपराइच पुलिस खुशबू को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।