Gorakhpur News: बीवी बोली- मायके में ही रहूंगी, पति ने किया इनकार; मां-बेटे ने मिलकर पीटा
गोरखपुर के रामगढ़ताल इलाके में एक अजीब मामला सामने आया। हैदराबाद से लौटे पिंटू नामक एक युवक जब अपनी पत्नी को ससुराल ले जाने के लिए उसके मायके गया तो पत्नी ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया। बहस होने पर पत्नी ने अपनी मां और बेटे के साथ मिलकर पिंटू को पीट दिया।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पत्नी को मायके से ससुराल लिवाने पहुंचे युवक को सास और बेटे के साथ मिलकर पत्नी ने ही पीट दिया। हैरान पति जब थाने पहुंचा तो पुलिस भी एक पल के लिए चौंक गई। रामगढ़ताल थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही उसका उपचार करवाया।
झंगहा क्षेत्र का रहने वाला पिंटू हैदराबाद में मेहनत-मजदूरी करता है। चार दिन पहले वह घर लौटा तो सोचा कि अब पत्नी को भी साथ ले जाएगा। रामगढ़ताल क्षेत्र में स्थित ससुराल पहुंचा, तो पत्नी ने साथ चलने से साफ इनकार कर दिया और कह दिया कि मुझे यहीं रहना है, मायके में ही ठीक हूं।
जब पिंटू ने जिद की तो बात बहस में बदल गई और फिर हाथापाई शुरू हो गई।इसके बाद पत्नी ने बेटे और अपनी मां के साथ मिलकर पिंटू को पीट दिया। घायल पिंटू थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई।
रामगढ़ताल थाना प्रभारी चितवन कुमार ने बताया कि युवक की तहरीर पर पत्नी, सास और बेटे के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।