Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंतजार खत्म : अक्टूबर के अंत तक आ रही बच्चों की कोरोनारोधी वैक्सीन

    By Rahul SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 05 Oct 2021 05:15 PM (IST)

    कोविड टीकाकरण अभियान में तेजी आ गई है ताकि टीकाकरण से वंचित 7.23 लाख लोगों को इसी माह टीका लगाकर कोरोना संक्रमण से सुरक्षित किया जा सके। स्वास्थ्य विभ ...और पढ़ें

    Hero Image
    इस माह के अंत तक आ सकती है बच्चों की कोरोनारोधी वैक्सीन। प्रतीकात्मक तस्वीर

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता : कोविड टीकाकरण अभियान में तेजी आ गई है ताकि टीकाकरण से वंचित 7.23 लाख लोगों को इसी माह टीका लगाकर कोरोना संक्रमण से सुरक्षित किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग ने उम्मीद जताई है कि माह के अंत तक बच्चों के लिए कोरोनारोधी वैक्सीन आ सकती है। अगले माह से बच्चों को टीका लगाया जाएगा। 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण इसी माह पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सप्ताह में हर सोमवार को महाभियान चलाया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 वर्ष से अधिक उम्र के 35 लाख लोगों को लगाया जाना है टीका

    जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 35 लाख लोगों को टीका लगाया जाना है। 7.77 लाख लोगों को अब तक वैक्सीन लगाई जा चुकी है। शेष बचे हुए लोगों को महाभियान चलाकर टीका लगाया जा रहा है। इसे लेकर विभाग सतर्क है। बूथों की संख्या 150 से 200 तक कर दी गई है।

    गांवों में जागरूक कर रही टीमें

    अधिक से अधिक लोग बूथों पर पहुंचे, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांवों में जाकर लोगों को जागरूक व प्रेरित कर रही हैं। जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उन्हें चिह्नित किया जा रहा है। इसके लिए आशा, आंगनबाड़ी व एएनएम को लगाया गया है।

    गांवों में जाएगी मोबाइल वैन

    बूथों के अलावा गांवों व मोहल्लों में मोबाइल वैन भेजकर बचे हुए लोगों को टीका लगाया जाएगा। इससे बीमार व बुजुर्गों को बड़ी राहत मिलेगी। जो बूथों तक नहीं जा सकते, उनके घर पहुंचकर टीमें टीका लगाएंगी। इसी सप्ताह यह अभियान शुरू हो जाएगा। इसकी जिम्मेदारी केयर इंडिया को दी गई है। सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने कहा कि इसी सप्ताह गांवों व मोहल्लों में मोबाइल वैन भेजी जाएगी। उसमें डाक्टर, वेरीफायर, वैक्सीनेटर व स्टाफ नर्स मौजूद रहेंगी। शुरुआत गांवों से की जाएगी। इसके बाद शहर के मोहल्लों में वैन भेजी जाएगी। हर हाल में इस माह पहली डोज पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है।