Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नौ दिसंबर तक बन सकेंगे मतदाता, 30 को होगा अंतिम प्रकाशन

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 23 Nov 2022 09:04 PM (IST)

    स्नातक निर्वाचन क्षेत्र नौ दिसंबर तक आवेदन कर मतदाता बना जा सकता है। सूची का अंतिम प्रकाशन 30 दिसंबर को किया जाएगा। गोरखपुर में इस बार 28 हजार 431 पुर ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नौ दिसंबर तक मतदाता बनने का अवसर है। - प्रतीकात्मक तस्वीर

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी पद के चुनाव में वोट देना चाहते हैं तो नौ दिसंबर तक मतदाता बन सकते हैं। निर्वाचन कार्यालय ने मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित करने के बाद दावे एवं आपत्तियां आमंत्रित की हैं। इस बीच नौ दिसंबर तक आवेदन कर मतदाता बना जा सकता है। सूची का अंतिम प्रकाशन 30 दिसंबर को किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक लाख 98 हजार नए मतदाता बने

    स्नातक निर्वाचन के लिए हर बार नए सिरे से मतदाता सूची तैयार की जाती है। इस बार एक अक्टूबर 2022 से इसकी शुरूआत की गई थी। इस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 17 जिलों से मतदाता बनने के दो लाख 20 हजार 915 आवेदन मिले थे। इनमें से एक लाख 98 हजार 611 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है जबकि तीन हजार 339 आवेदन अस्वीकृत किए गए हैं। गोरखपुर में 44 हजार 260 लोगों ने आवेदन किया, जिनमें से 43 हजार 853 आवेदन स्वीकार किए गए। निर्वाचन कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार एक लाख 39 हजार 236 पुरुषों ने जबकि 72 हजार 234 महिलाओं ने आवेदन किया है। गोरखपुर में 28 हजार 431 पुरुष व 15 हजार 422 महिलाओं ने आवेदन किया है।

    ऐसे बन सकेंगे मतदाता

    सहायक निर्वाचन अधिकारी जेएन मौर्य ने बताया कि मतदाता बनने के लिए फार्म भरकर तहसील या जिला

    निर्वाचन कार्यालय में जमा करना होगा। उसके साथ स्नातक का अंकपत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति व फोटो लगानी होगी। अक्टूबर 2019 तक स्नातक उत्तीर्ण लोग ही आवेदन कर सकेंगे।

    यह है कुल स्वीकृत व अस्वीकृत आवेदनों की स्थिति

    जिला - कुल आवेदन- स्वीकृत आवेदन- अस्वीकृत आवेदन

    गोरखपुर- 44,260- 43,853- 407

    महराजगंज- 14,179- 14,179- 00

    देवरिया- 17,446- 17,446- 00

    कुशीनगर- 12,328- 12,313- 15

    गोंडा- 6,195- 5,837- 358

    बहराइच- 6,849- 6,849- 00

    श्रावस्ती- 2,190- 2,173- 17

    बलरामपुर- 3,315- 3,256- 59

    अयोध्या- 13,182- 11,522- 1,660

    अंबेडकरनगर- 12,200- 12,200- 00

    अमेठी- 6,618- 6,273- 345

    सुल्तानपुर- 12,859- 12,859- 00

    बस्ती- 14,570- 14,539- 31

    संतकबीरनगर- 6,855- 6,842- 13

    सिद्धार्थनगर- 3,663- 3,663- 00

    आजमगढ़- 26,868- 26,706- 162

    मऊ- 17,338- 10,960- 240

    कुल- 2,20,915- 1,98,611- 3,339।