Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    महराजगंज में वायरल फीवर का कहर, एक बच्चे की मौत

    By Rahul SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 11 Sep 2021 06:07 PM (IST)

    महराजगंज जिले में वायरल फीवर का कहर तेजी से बढ़ रहा हैं। जिला अस्पताल के इंसेफ्लाइटिस वार्ड में बुखार से पीड़ित एक मासूम की मौत हो गई है जबकि 29 बच्चे जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे हैं।

    Hero Image
    महराजगंज में वायरल फीवर का प्रकोप, 29 बच्चे अस्पताल में भर्ती। प्रतीकात्मक तस्वीर

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता : महराजगंज जिले में वायरल फीवर का कहर तेजी से बढ़ रहा हैं। जिला अस्पताल के इंसेफ्लाइटिस वार्ड में बुखार से पीड़ित एक मासूम की मौत हो गई है, जबकि 29 बच्चे जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे हैं। घुघली के पकड़ी सिसवा निवासी राधेश्याम के डेढ़ वर्षीय मासूम अमित की तबीयत खराब हुई तो स्वजन उसे सुबह लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सक के इमरजेंसी में देखने के बाद इंसेफ्लाइटिस वार्ड में भर्ती कराने का सुझाव दिया गया। अभी उसे वार्ड में भर्ती किया ही गया था कि मासूम की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक एईएस और बुखार से पीड़ित 28 बच्चे भर्ती

    मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एके राय ने बताया कि तेज बुखार से पीडि़त था। वह बहुत कमजोर और गंभीर था, जिससे उसकी मौत हो गई। वर्तमान में एक एईएस मरीज और 28 बुखार से पीड़ित बच्चे भर्ती हैं। उपलब्ध संसाधन में मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

    स्वास्थ्यकर्मियों से उलझे तीमारदार

    15 बेड के इंसेफ्लाइटिस वार्ड में 29 बच्चों का इलाज चल रहा है। वार्ड में मरीजों के साथ तीमारदारों की भीड़ भी लग रही है। तीमारदारों के जमावड़ा से व्यवस्था प्रभावित हो रही है। दिनभर दरवाजा खुले रहने से एसी का तापमान काम नहीं कर रहा है, जिससे मरीजों की दिक्कत बढ़ गई है। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा वार्ड में भीड़ न लगाने की सलाह देने पर कुछ तीमारदार उलझ गए, लेकिन बाद में अन्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

    वायरल फीवर के लक्षण

    वायरल बुखार ठीक होने से पांच से छह दिन लग जाते हैं। शुरूआती दिनों में गले में दर्द, थकान, खांसी जैसी समस्या होतीं हैं। पूरे शरीर में दर्द होना, शरीर का तापमान बढ़ना, जोड़ों में दर्द, दस्त, आंखों में लाली तथा जलन रहना, उल्टी और दस्त होना।

    बचाव के उपाय

    - खाने में उबली हुई सब्जियों, हरी सब्जियों का सेवन करें।

    - दूषित पानी व भोजन से बचें।

    - पानी को पहले उबाल कर थोड़ा गुनगुना कर पीएं।

    - वायरल बुखार से पीड़ित रोगी के संपर्क में न आएं।

    - रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनाए रखने के लिए प्रोटीन व पौष्टिक युक्त आहार का सेवन करें।