Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जंक्शन पर पहुंचते ही आरपीएफ के हत्थे चढ़ जाएंगे शातिर, इस सिस्‍टम से और पुख्ता होगी सुरक्षा व्यवस्था

    Updated: Fri, 12 Apr 2024 10:14 AM (IST)

    Gorakhpur Junction रेलवे सुरक्षा बल ने गोरखपुर ही नहीं लखनऊ मंडल के लखनऊ गोंडा और बस्ती स्टेशन पर भी फेसियल रिकोग्निशन सिस्टम लगाने का प्रस्ताव तैयार किया है। आने वाले दिनों में सभी प्रमुख स्टेशनों पर यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिलते ही चयनित स्टेशनों पर सीसी कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

    Hero Image
    गोरखपुर जंक्शन पर भी फेसियल रिकोग्निशन सिस्टम (एफआरएस) लगाया जाएगा।

    प्रेम नारायण द्विवेदी, गोरखपुर। पुनर्विकास के साथ गोरखपुर जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था भी चाकचौबंद होगी। चोरी, पाकेटमारी, छिनैती और जहरखुरानी पर पूरी तरह अंकुश लगेगा। अगर भूलवश भी कोई शातिर (सूचीबद्ध वांछित) गोरखपुर जंक्शन पहुंच गया तो रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के हत्थे चढ़ जाएगा। रामघाट हाल्ट और कटरा स्टेशन की तर्ज पर गोरखपुर जंक्शन पर भी फेसियल रिकोग्निशन सिस्टम (एफआरएस) लगाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए स्टेशन परिसर के सभी प्रमुख स्थलों (प्रतीक्षालय, आरक्षण काउंटर, पार्किंग क्षेत्र, सभी द्वार, फुट ओवर ब्रिज और बुकिंग कार्यालय आदि ) पर उच्च क्षमता वाले सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। रेलवे सुरक्षा बल ने गोरखपुर जंक्शन पर एफआरएस लगाने के लिए 317 सीसी कैमरे का प्रस्ताव तैयार कर बोर्ड को भेज दिया है।

    रेलवे सुरक्षा बल ने गोरखपुर ही नहीं लखनऊ मंडल के लखनऊ, गोंडा और बस्ती स्टेशन पर भी फेसियल रिकोग्निशन सिस्टम लगाने का प्रस्ताव तैयार किया है। आने वाले दिनों में सभी प्रमुख स्टेशनों पर यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर एम्‍स में ड्रिप लगाने के लिए बुजुर्ग के हाथ में कर दिए कई छेद, खून देख आधी रात को बुलानी पड़ी पुलिस

    प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिलते ही चयनित स्टेशनों पर सीसी कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जानकारों के अनुसार फेसियल रिकोग्निशन सिस्टम के अन्तर्गत चार प्रकार के आईपी कैमरे (डॉम टाइप, बुलेट टाइप, पैन टिल्ट जूम टाइप और अल्ट्रा एचडी-4 के) स्थापित किए जाएंगे, जिससे रेलवे परिसर में अधिकतम कवरेज सुनिश्चित किया जा सके।

    सिस्टम में सूचीबद्ध वांछितों की फाेटो लोड कर दी जाएगी। स्टेशन परिसर में घुसते ही वांछित जैसे ही सीसी कैमरे की जद में आएंगे, फेसियल रिकोग्निशन सिस्टम उन्हें चिह्नित कर कंट्रोल रूम को अलर्ट कर देगा। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल के जवान घेराबंदी कर वांछित को पकड़ लेंगे।

    इसे भी पढ़ें- बुरे दिनों में जो आया काम, समय बदलते ही महिला ने उसी को दिखाया ठेंगा, अब पुलिस ने दर्ज किया केस; हैरान कर देगा यह मामला

    इसके लिए गोरखपुर सहित चयनित सभी स्टेशनों पर कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे, जहां 24 घंटे सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहेगी। फिलहाल, गोरखपुर जंक्शन परिसर में निर्भया फंड के अंतर्गत लगाए गए लगभग 65 सीसी कैमरे कार्य कर रहे हैं। स्टेशन पर लगे कैमरे पुराने हो चुके हैं। उनकी क्षमता भी बहुत कम है।

    कैमरों से खिंची गई तस्वीरें और वीडियो पूरी तरह स्पष्ट नहीं होते। यह कैमरे यात्रियों की निगरानी तो करते हैं, लेकिन वांछित शातिर सुरक्षा बलों के हाथ नहीं चढ़ पाते। जांच आदि में पूरा सहयोग नहीं मिलने से सुरक्षा बल इनका पूरा उपयोग नहीं कर पाते। 5 वर्ष में गोरखपुर पोस्ट पर रेलवे सुरक्षा बल ने 60 से 70 तथा राजकीय रेलवे पुलिस ने 200 से अधिक शातिरों को सूचीबद्ध किया है।

    लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त चन्द्र मोहन मिश्रा ने कहा कि गोरखपुर, लखनऊ, गोंडा और बस्ती स्टेशन पर फेसियल रिकोग्निशन सिस्टम लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश पर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। फेसियल रिकोग्निशन सिस्टम लग जाने से सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता होने के साथ कार्य प्रणाली भी आसान हो जाएगी।