Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में सस्ती हुई सब्जियां, थोक मंडी में गिरे टमाटर से लेकर मिर्च तक के दाम; आम लोगों को नहीं मिल रहा लाभ

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Sat, 05 Aug 2023 12:12 PM (IST)

    गोरखपुर में हरी सब्जियों की आवक अधिक होने से दाम कम हो गए हैं। महेवा मंडी में थोक में तो सब्जियां सस्ती हो गईं लेकिन बाजार में आते ही फुटकर में ये अब भी महंगी ही बिक रहीं। ऐसे में आम लोगों को कोई फायदा नहीं मिल रहा। थोक के मुकाबले फुटकर में सब्जियों के भाव उतने नहीं घटे। जिससे जेब ढीली हो रही।

    Hero Image
    गोरखपुर में इस तरह सजाकर दुकानों पर रखी गई हैं हरी सब्जियां। -जागरण

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर के महेवा थोक सब्जी मंडी में आवक बढ़ने के साथ ही हरी सब्जियों के भाव में काफी गिरावट है। परवल से लेकर बोड़ा तक सभी सब्जियों के भाव पिछले सप्ताह के मुकाबले कम हुए हैं, लेकिन इसका लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंच रहा है। फुटकर विक्रेताओं के यहां थोक के मुकाबले सब्जियों के भाव में अभी भी तेजी बनी हुई है। फुटकर में अभी भी परवल, करैला व बोड़ा के भाव 50 रुपये प्रति किलो के पार हैं, जबकि थोक मंडी में इनकी कीमत काफी कम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थोक के मुकाबले फुटकर में उतने नहीं घटे सब्जियों के भाव

    फल सब्जी विक्रेता एसोसिएशन के अध्यक्ष अवध गुप्ता के अनुसार इस समय मंडी में पहले के मुकाबले सब्जियों की आवक बढ़ी है। अधिकतर सब्जियां बाहर से आ रहीं हैं। परवल की आवक जहां बलिया व बहराइच से है, वहीं लौकी पीलीभीत व फैजाबाद से आ रही है। स्थानीय स्तर पर भी लौकी की आवक है। इसी तरह हरा मिर्चा बाराबंकी व बिहार के कटिहार मेघालय से अदरक, बेंगलुरु व नासिक से टमाटर, पूना व नासिक से प्याज तथा बंगाल से अरबी की आ रही है। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण बीच में सब्जियों की आवक काफी कम हो गई थी। इस समय बढ़ी है, जिससे कई सब्जियों के भाव में काफी कमी देखने को मिल रही है।

    फुटकर में 240 रुपये प्रति किलो पहुंचा टमाटर

    सब्जियों की महंगाई के बीच टमाटर ने या रिकार्ड बनाया है। शुक्रवार को फुटकर में टमाटर के भाव में 240 रुपये प्रति किलो पहुंच गया, जबकि वहीं थोक में 150 से 200 रुपये प्रति किलो है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि टमाटर के भाव में लगातार तेजी बनी हुई है। चूंकि यह अधिक दिनों तक नहीं रखा जा सकता है इसलिए इसे केवल मेल के लिए हम रख रहे हैं। इस समय वहीं ग्राहक टमाटर ले रहे हैं, जिन्हें इसकी अधिक जरूरत महसूस हो रही है।

    थोक व फुटकर में इस भाव बिक रहीं सब्जियां (कीमत प्रति रुपये किलो है)

    सब्जी थोक में कीमत फुटकर में कीमत
    टमाटर 150 240
    परवल 25 60
    अरूई

    25

    80
    नेनुआ 20 30
    भिंडी 20 40
    सरपुतिया 25 60
    बोड़ा 30 70
    अदरक 200 300
    हरा मिर्चा 30 100

    (नोट : बंडा की कीमत थोक में 15 रूपये व फुटकर में 35 रूपये रही व लौकी की कीमत थोक में 15 रूपये व फुटकर में 40 रूपये रही)

    comedy show banner
    comedy show banner