गोरखपुर में सस्ती हुई सब्जियां, थोक मंडी में गिरे टमाटर से लेकर मिर्च तक के दाम; आम लोगों को नहीं मिल रहा लाभ
गोरखपुर में हरी सब्जियों की आवक अधिक होने से दाम कम हो गए हैं। महेवा मंडी में थोक में तो सब्जियां सस्ती हो गईं लेकिन बाजार में आते ही फुटकर में ये अब भी महंगी ही बिक रहीं। ऐसे में आम लोगों को कोई फायदा नहीं मिल रहा। थोक के मुकाबले फुटकर में सब्जियों के भाव उतने नहीं घटे। जिससे जेब ढीली हो रही।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर के महेवा थोक सब्जी मंडी में आवक बढ़ने के साथ ही हरी सब्जियों के भाव में काफी गिरावट है। परवल से लेकर बोड़ा तक सभी सब्जियों के भाव पिछले सप्ताह के मुकाबले कम हुए हैं, लेकिन इसका लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंच रहा है। फुटकर विक्रेताओं के यहां थोक के मुकाबले सब्जियों के भाव में अभी भी तेजी बनी हुई है। फुटकर में अभी भी परवल, करैला व बोड़ा के भाव 50 रुपये प्रति किलो के पार हैं, जबकि थोक मंडी में इनकी कीमत काफी कम है।
थोक के मुकाबले फुटकर में उतने नहीं घटे सब्जियों के भाव
फल सब्जी विक्रेता एसोसिएशन के अध्यक्ष अवध गुप्ता के अनुसार इस समय मंडी में पहले के मुकाबले सब्जियों की आवक बढ़ी है। अधिकतर सब्जियां बाहर से आ रहीं हैं। परवल की आवक जहां बलिया व बहराइच से है, वहीं लौकी पीलीभीत व फैजाबाद से आ रही है। स्थानीय स्तर पर भी लौकी की आवक है। इसी तरह हरा मिर्चा बाराबंकी व बिहार के कटिहार मेघालय से अदरक, बेंगलुरु व नासिक से टमाटर, पूना व नासिक से प्याज तथा बंगाल से अरबी की आ रही है। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण बीच में सब्जियों की आवक काफी कम हो गई थी। इस समय बढ़ी है, जिससे कई सब्जियों के भाव में काफी कमी देखने को मिल रही है।
फुटकर में 240 रुपये प्रति किलो पहुंचा टमाटर
सब्जियों की महंगाई के बीच टमाटर ने या रिकार्ड बनाया है। शुक्रवार को फुटकर में टमाटर के भाव में 240 रुपये प्रति किलो पहुंच गया, जबकि वहीं थोक में 150 से 200 रुपये प्रति किलो है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि टमाटर के भाव में लगातार तेजी बनी हुई है। चूंकि यह अधिक दिनों तक नहीं रखा जा सकता है इसलिए इसे केवल मेल के लिए हम रख रहे हैं। इस समय वहीं ग्राहक टमाटर ले रहे हैं, जिन्हें इसकी अधिक जरूरत महसूस हो रही है।
थोक व फुटकर में इस भाव बिक रहीं सब्जियां (कीमत प्रति रुपये किलो है)
सब्जी | थोक में कीमत | फुटकर में कीमत |
टमाटर | 150 | 240 |
परवल | 25 | 60 |
अरूई | 25 | 80 |
नेनुआ | 20 | 30 |
भिंडी | 20 | 40 |
सरपुतिया | 25 | 60 |
बोड़ा | 30 | 70 |
अदरक | 200 | 300 |
हरा मिर्चा | 30 | 100 |
(नोट : बंडा की कीमत थोक में 15 रूपये व फुटकर में 35 रूपये रही व लौकी की कीमत थोक में 15 रूपये व फुटकर में 40 रूपये रही)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।