Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vegetable Price Hike: सब्जियों की कीमत में लगी आग, अदरक के दाम उड़ा देंगे होश, पढ़ें- गोरखपुर का रेट लिस्ट

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Fri, 12 May 2023 01:49 PM (IST)

    गर्मी बढ़ने व लगन तेज होते ही सब्जियाें की कीमतें आसमान छूने लगीं। गोरखपुर में थोक मंडी से लेकर फुटकर बाजारों में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। अदरक फुटकर में दो सौ रुपये किलो बिक रहा तो परवल सगा प्याज में भी तेजी आई है।

    Hero Image
    Vegetable Price Hike: गोरखपुर में बढ़े सब्जियों के दाम। -जागरण

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। Vegetable Price Hike: गर्मी बढ़ने व लगन तेज होने के साथ ही सब्जियों के भाव आसमान छूने लगा है। दो दिन पहले थोक में 50 रुपये बिकने वाला परवल 75 रुपये पहुंच गया है तो वहीं 30 से 40 रुपये प्रति किलो बिकने वाला सगा प्याज शतक लगा चुका है। थोक से लेकर फुटकर तक सब्जियों के भाव में आई तेजी से एक बार फिर लोगों की थाली से सब्जियां गायब होने लगी हैं। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि गर्मी के कारण अचानक आवक में कमी आने से भाव में तेजी आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से बढ़े सब्जियों के भाव

    फल सब्जी विक्रेता एसोसिएशन के अध्यक्ष अवध गुप्ता ने बताया कि इस समय परवल गाजीपुर व बलिया व बंगाल से आ रहा है। एक सप्ताह पूर्व तक प्रतिदिन मंडी में परवल की दस गाड़ी आई थी, जो इस समय घटकर से चार से पांच हो गई है। बारिश से सगा प्याज की पैदावार कम हुई है। लगन में मांग अधिक है और आवक कम है, जिससे इसके भाव में तेजी है। उन्होंने बताया कि मई में स्थानीय सब्जियों की आवक कम हो जाती है और बाहरी सब्जियां मंडी में अधिक आती हैं। जिससे भाव में तेजी आ जाती है। जहां तक अदरक की बात है तो इसकी पैदावार इस साल हुई है, जिससे थोक में 140 रुपये तो फुटकर में दो सौ रुपये किलो बिक रहा है।

    थोक व फुटकर में सब्जियों के भाव

    सब्जी थोक फुटकर (प्रति किग्रा)

    फूल गोभी 25-30 40-50

    हरा मिर्चा 20-25 30-40

    लौकी 15-20 30-35

    नेनुआ 35-40 45-50

    सतपुतिया 35-40 45-50

    खीरा 20-25 30-40

    परवल 60-65 90-100

    बैगन 20-25 30-40

    बोडा 35-40 40-50

    टमाटर 20-22 25-30

    अदरक 160-165 190-200

    भिंडी 40 से 50 50-60

    करैला 20-25 40-50

    नोट: सब्जियों के भाव प्रति क्रिग्रा में है