Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सहरसा से चलेगी वैशाली एक्सप्रेस, इन स्‍टेशनों पर भी रुकेगी

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 03 Mar 2019 02:00 PM (IST)

    पूर्वोत्तर रेलवे की 12553/12554 बरौनी-नई दिल्ली-बरौनी वैशाली एक्सप्रेस अब सहरसा से चलेगी। रेल मंत्रालय इस पर अपनी मुहर लगा दी है। जल्द ही मार्ग विस्तार की तारीख भी फाइनल हो जाएगी।

    अब सहरसा से चलेगी वैशाली एक्सप्रेस, इन स्‍टेशनों पर भी रुकेगी

    गोरखपुर, जेएनएन। पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर चलने वाली महत्वपूर्ण सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12553/12554 बरौनी-नई दिल्ली-बरौनी वैशाली एक्सप्रेस अब सहरसा से चलेगी। आम यात्रियों की सुविधा और आय बढ़ाने के उद्देश्य से रेल मंत्रालय ने इस ट्रेन के मार्ग विस्तार पर अपनी मुहर लगा दी है। जल्द ही मार्ग विस्तार की तारीख भी फाइनल हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्रालय की संस्तुति के बाद रेलवे बोर्ड ने एनई रेलवे, ईसीआर, एनआर और एनसीआर को पत्र लिखा है। उन्होंने मार्ग विस्तार की जानकारी देते हुए तारीख फाइनल करने के लिए सुझाव भी मांगा है। ताकि, यथाशीघ्र ट्रेन को सहरसा से नई दिल्ली के बीच चलाया जा सके। फिलहाल, इस ट्रेन का नंबर नहीं बदलेगा। बरौनी और सहरसा के बीच बेगूसराय, खगडिय़ा और मानसी स्टेशन पड़ेंगे। इन स्टेशनों पर वैशाली के रुकने से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही रेलवे की आय में भी बढ़ोत्तरी होगी।

    ट्रेन की नई समय सारिणी निर्धारित

    मंत्रालय ने ट्रेन की नई समय सारिणी भी घोषित कर दी है। सहरसा से यह ट्रेन सुबह 6.00 बजे से रवाना होकर खगडिय़ा, बरौनी, गोरखपुर के रास्ते दूसरे दिन सुबह 6.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वहीं नई दिल्ली से शाम 7.50 बजे से चलकर दूसरे दिन रात 8.30 बजे सहरसा पहुंचेगी।

    पूर्वांचल के लोगों की पहली पसंद

    यह ट्रेन पूर्वांचल के लोगों की पहली पसंद है। इस ट्रेन से दिल्ली तक की यात्रा करने में लोग गर्व और राहत महसूस करते हैं। रेलवे बोर्ड इस ट्रेन के समय पालन, साफ-सफाई और अन्य यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान देता है।