Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Crime : नगर आयुक्त सामने बैठे थे, जूनियर अफसर के मोबाइल पर मैसेज आया 'हाउ आर यू'- ठनक गया माथा

    Cyber Crime in Uttarpradesh इससे पहले भी कई बड़े अफसरों के नाम पर उनके जूनियर अफसरों से ठगी के मामले सामने आ चुके हैं। गनीमत यह रही कि फर्जी एकाउंट बनाने वाले ने अभी इसके आगे किसी को भी कोई नया संदेश नहीं भेजा था। जो फर्जी एकाउंट तैयार किया गया है उस पर यह भी लिखा है कि फोन नंबर फ्राम उजबेकिस्तान यानी नंबर उजबेकिस्तान से है।

    By Arun Chand Edited By: Mohammed Ammar Updated: Thu, 08 Aug 2024 08:27 PM (IST)
    Hero Image
    नगर आयुक्त का बनाया फर्जी वाट्सएप एकाउंट।

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह गुरुवार की सुबह तब चौंक उठे, जब उनके मोबाइल के वाट्सएप पर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल का संदेश आया- हैलो! हाउ आर यू... व्हेयर आर यू एट द मूमेंट? जबकि नगर आयुक्त ठीक उनके सामने अपनी कुर्सी पर बैठे फाइलों में व्यस्त थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर नगर आयुक्त उस समय निगम कार्यालय में नगर आयुक्त के ही चैंबर में मौजूद थे। उन्होंने ध्यान से देखा तो जिस वाट्सएप नंबर से यह संदेश आया था, वह नंबर नया था, लेकिन प्रोफाइल पर नगर आयुक्त की फोटो और उनका पदनाम समेत नाम लिखा था।

    उजबेकिस्तान का था नंबर

    जब उन्होंने नगर आयुक्त से पूछा कि सर नया नंबर लिए हैं तो नगर आयुक्त ने नहीं में जवाब दिया। इस पर अपर नगर आयुक्त ने अपने मोबाइल फोन पर आया मैसेज उन्हें दिखाया तो उनका भी माथा ठनक गया। उन्हें समझते देर नहीं लगी। तत्काल उन्होंने नगर निगम के ग्रुप पर एक संदेश चलाकर फर्जी नंबर वाले वाट्सएप एकाउंट का स्क्रीनशाट साझा करते हुए निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों समेत अपने सभी जानने वालों को सूचना दी।

    वीडियो कॉल कर के भी ठगी का करते हैं प्रयास

    साथ ही पुलिस को भी जानकारी दी। तब तक निगम के कई अधिकारियों के पास फर्जी नंबर से इस तरह का मैसेज पहुंच चुका था। कुछ के पास वीडियो काल भी पहुंची, लेकिन अनजाने में ही काल रिसीव नहीं कर पाए।

    गनीमत यह रही कि फर्जी एकाउंट बनाने वाले ने अभी इसके आगे किसी को भी कोई नया संदेश नहीं भेजा था। जो फर्जी एकाउंट तैयार किया गया है, उस पर यह भी लिखा है कि फोन नंबर फ्राम उजबेकिस्तान यानी नंबर उजबेकिस्तान से है। नगर आयुक्त ने सभी से अपील की है कि वे, उनके नाम पर सोशल मीडिया में बात करने और मदद मांगने वालों से सावधान रहने के साथ ही उस नंबर को ब्लाक कर दें।

    यह भी पढ़ें : Govt teacher : स्कूल के बाद सीधे BSA ऑफिस धरना देने पहुंचे सरकारी टीचर, भीड़ देख अधिकारी ने बुला ली पुलिस