Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर जिला अस्पताल में बिना जांच डॉक्टर ने दे दी थायराइड की दवा खाने की सलाह, हंगामा

    By Pragati ChandEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jul 2022 06:20 PM (IST)

    गोरखपुर जिला अस्पताल की ओपीडी नंबर 32 में पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। मां को दिखाने डॉक्टर के पास पहुंची बेटी ने 1090 पर फोन कर पुलिस को बुलाया। उसका आरोप है कि बिना जांच के ही डॉक्टर ने थायराइड की दवा खाने की सलाह दे दी।

    Hero Image
    गोरखपुर जिला अस्पताल में बिना जांच डॉक्टर ने दे दी थायराइड की दवा खाने की सलाह। (फाइल)

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर जिला अस्पताल की ओपीडी के 32 नंबर कमरे में बीमारी को लेकर हंगामा हो गया। एक महिला की जांच रिपोर्ट देखे बिना डॉक्टर ने थायराइड की दवा खाने की सलाह दे दी। महिला की बेटी ने जांच रिपोर्ट दिखाकर थायराइड न होने की बात कही तो आरोप है कि डॉक्टर भड़क गए और मां-बेटी से दुर्व्यवहार करने लगे। बेटी ने महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर फोन कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया। बताया जाता है कि डॉक्टर का पहले भी कई रोगियों व स्वजन से विवाद हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना जांच थायराइड का मामला बताते हुए दवा खाने की सलाह देने का आरोप: एक महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बेटी के साथ महिला कमरा नंबर 32 में पहुंची। यहां फिजीशियन बैठते हैं। बेटी ने मां का रोग ठीक न होने की जानकारी दी। आरोप है कि डॉक्टर ने तत्काल थायराइड का मामला बताते हुए दवा खाने की सलाह दे दी। इस पर बेटी ने पिछले महीने की जांच रिपोर्ट डॉक्टर को दिखाने की कोशिश की। बताया कि जांच रिपोर्ट में थायराइड की पुष्टि नहीं हुई है।

    मां-बेटी के साथ दुर्व्यवहार का भी आरोप: आरोप है कि इससे डॉक्टर भड़क गए और मां-बेटी को कमरे से भाग जाने को कहा। डॉक्टर ने गार्डों को बुलाकर दोनों को धक्का मारकर बाहर करा दिया। पुलिस डॉक्टर व मां-बेटी को अधीक्षक डा. अंबुज श्रीवास्तव के पास ले गई। यहां उन्होंने समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को शांत कराया।

    डा. अंबुज श्रीवास्तव ने बताया कि रोग व डॉक्टर के बीच कहासुनी हो गई थी। दोनों को समझा दिया गया। रोगी का परीक्षण और परामर्श देना सभी डॉक्टरों का दायित्व है। यदि रोगी को कोई बात नहीं समझ में आती है तो डॉक्टर को उसे पूरी जानकारी देनी चाहिए। रोगियों या उनके स्वजन से दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।