UPPSC PCS Result: पीसीएस परीक्षा में चमके पूर्वांचल के मेधावी, किसी ने SDM बनने में पाई सफलता, कोई बना BSA
UPPSC PCS Result पीसीएस-2022 के घोषित परिणाम में गोरखपुर सहित पूर्वांचल के मेंधावियों ने परचम लहराया है। मेधावियों की इस उपलब्धि ने पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि का श्रेय सभी ने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश की ओर से पीसीएस-2022 के घोषित परिणाम में पूर्वांचल के मेधावियों की मेधा एक बार फिर चमकी है। परीक्षा के जरिये किसी ने एसडीएम बनने सफलता पाई है तो कोई बीएसए बना है। बीडीओ और दिव्यांग कल्याण अधिकारी के पद भी यहां के प्रतिभाओं को मिले हैं। खास बात यह है कि उन्हें यह पद बिना कोचिंग अपनी मेहनत से प्राप्त हुए हैं।
एसडीएम बनी मालवीयंस मंजुल मयंक
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की एलुमिनाई मंजुल मयंक को पीसीएस परीक्षा में 37वीं रैंक मिली है। वह एसडीएम के पद के लिए चयनित हुई हैं। आवास विकास कालोनी कूड़ाघाट की रहने वाली मंजुल शुरू से ही मेधावी छात्रा रही हैं। कार्मल स्कूल से माध्यमिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद उन्होंने प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की है। अपनी सफलता का श्रेय वह पिता अखंड प्रताप और मां पद्मा देवी को देती हैं।
सीडीपीओ से बीएसए बने अजित सिंह
बिलंदपुर के रहने वाले पारसनाथ सिंह व शांति सिंह के पुत्र अजित कुमार सिंह को पीसीएस परीक्षा के जरिये बेसिक शिक्षा अधिकारी का पद हासिल हुआ है। वर्तमान में सीतापुर में सीडीपीओ के पद पर तैनात अजित माध्यमिक शिक्षा एमजी पीजी कालेज और उच्च शिक्षा गोरखपुर विश्वविद्यालय में हुई है। मूलरूप से सिकंदरपुर बलिया के रहने वाले अजित अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता का दे रहे हैं।
दिव्यांग कल्याण अधिकारी माधवी पांडेय
सहजनवां ब्लाक में बतौर ग्राम पंचायत अधिकारी तैनात माधवी पांडेय का चयन दिव्यांग कल्याण अधिकारी के तौर पर हुआ है। सदर तहसील के ग्राम गौराखास के रहने वाले किसान अलख निरंजन पांडेय की बेटी माधवी माध्यमिक शिक्षा गांव के समीप सरहरी इंटर कॉलेज में हुई है। उच्च शिक्षा दीनदयाल उपाध्याय से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय से हुई है। इससे पहले उनका चयन लेखपाल और ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर हो चुका है।
बीडीओ बने एयरमैन एजाज
एयरफोर्स से रिटायर एजाज अहमद का चयन पीसीएस परीक्षा के जरिये बीडीओ के पद पर हुआ है। मूल रूप से कुशीनगर के फाजिल नगर के रहने वाले एजाज को यह सफलता बिना किसी कोचिंग के मिली है। वर्तमान में गोरखपुर विश्वविद्यालय से बीएड कर रहे एजाज एयरफोर्स से 2021 में रिटायर होने के बाद निरंतर तैयारी में लगे रहे। उन्हें पहले ही प्रयास में सफलता मिली है। अपनी सफलता का श्रेय वह पिता सिराज अहमद और मां जन्नतनिशा को देते हैं।
सपना बनी डायट की वरिष्ठ प्रवक्ता
शिवनगर बशारतपुर के रहने वाले शिवेंद्र पांडेय की पुत्री सपना पांडेय का चयन डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर हुआ है। मूल रूप से बस्ती जिले की रहने वाली सपना इससे पहले वह परिषदीय विद्यालय में सहायक अध्यापक रह चुकी हैं और वर्तमान में राजकीय कृषि विद्यालय चरगांवां में वरिष्ठ प्राविधिक सहायक के पद पर कार्यरत है। अपनी सफलता का श्रेय वह अपने माता-पिता, मित्रों व गुरुजनों को देते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।