Khelo India Water Sports: रोइंग में लहराया यूपी का परचम, जीता स्वर्ण पदक
गोरखपुर के सुमित राठी और हरिनाथ यादव ने खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल में 1000 मीटर रोइंग लाइटवेट डबल स्कल में स्वर्ण पदक जीता। श्रीनगर के डल झील में आयोजित प्रतियोगिता में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। रोइंग में पहली बार यूपी को गोल्ड मेडल मिलने पर खेल प्रेमियों में उत्साह है। दोनों खिलाड़ियों को आर्मी रोइंग नोड पुणे से अभ्यास का प्रस्ताव मिला है।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल उत्तर प्रदेश ने 1000 मीटर रोइंग लाइटवेट डबल स्कल में स्वर्ण पदक जीतकर सफलता का परचम लहराया है। 21 से 23 अगस्त तक श्रीनगर के डक लेक में आयोजित इस प्रतियोगिता में रोइंग केंद्र गोरखपुर के दो खिलाड़ियों सुमित राठी व हरिनाथ यादव के बेहतर प्रदर्शन की बदौलत यूपी टीम को पहली रोइंग में यह गौरव हासिल हुआ है।
शनिवार को फाइनल मुकाबले में सुमित राठी व हरिनाथ की जोड़ी ने रोइंग लाइटवेट डबल स्कल में 1000 मीटर की दूरी 3:11.1 समय में तय कर प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि चंडीगढ़ के रमनपाल सिंह व जसपाल सिंह की जोड़ी 3:12.4 समय के साथ दूसरे, राजस्थान के दिनेश कुमार व विनीत थालाेड की जोड़ी 3:13.8 समय के साथ तीसरे व असम के जसप्रीत सिंह व सुखजिंदर सिंह की जोड़ी 3:21.8 के साथ चौथे स्थान पर रही।
स्वर्ण पदक जीतने वाले यूपी टीम के ये दोनों खिलाड़ी पिछले कुछ समय से रामगढ़ताल स्थित वाटर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में कोच विकास कुमार पाल के निर्देशन में अभ्यास कर रहे थे। इसके पूर्व इन्होंने 22 अगस्त को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में तेलगांना व आंध्र प्रदेश को शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता में तेलगांना की टीम दूसरे व आंध्र प्रदेश की टीम दूसरे स्थान पर रहीं। यूपी टीम ने 03:19.9 समय में प्रथम स्थान के साथ फाइनल का टिकट कटाने में सफल रही। टीम की इस उपलब्धि पर यूपी रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर समेत अन्य खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
सफलता न मिलने से सुमित ने खेल छोड़ने का बना लिया था मन
यूपी टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले हापुड़ के रहने वाले सुमित राठी रोइंग में लगातार असफल रहने व कोई मेडल न आने से रोइंग छोड़ने का मन बन चुके थे। कोच के काफी प्रोत्साहित करने के बाद वे अंतिम बार खेलो इंडिया में खेलने के राजी हुए।
जागरण से बातचीत में उन्होंने कहा कि डबल स्कूल में स्वर्ण पदक जीतने के बाद मेरा उत्साह बढ़ा है और मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए मेडल हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा। सुमित अक्टूबर 2024 से स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स गोरखपुर में प्रशिक्षण प्राप्त प्राप्त कर रहे हैं।
सीनियर वर्ग में मेडल हासिल करना गर्व की बात : हरिनाथ
देवरिया जनपद के खैरात, भाटपाररानी के रहने वाले हरिनाथ यादव महज 16 वर्ष की उम्र में रोइंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर उत्साहित हैं। अभी तक सब जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले हरिनाथ ने कहना है कि सीनियर वर्ग में यह सफलता हासिल करना न सिर्फ बड़ी उपलब्धि है बल्कि मेरे लिए गर्व की बात है।
रोइंग का जूनियर नेशनल नवंबर माह में भोपाल में होना है। इसमें मैं सिंगल स्कल में प्रतिभाग करूंगा और स्वर्ण पदक जीतना लक्ष्य है। इसके लिए मैं अभी से तैयारी में जुट गया हूं। हरिनाथ मार्च 2025 से स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स गोरखपुर में प्रशिक्षण प्राप्त प्राप्त कर रहे हैं।
दोनों खिलाड़ियों को आर्मी रोइंग नोड पुणे का मिला प्रस्ताव
स्वर्ण पदक जीतने के बाद दोनों खिलाड़ियों सुमित राठी व हरिनाथ यादव को पुणे स्थित आर्मी रोइंग नोड से अभ्यास करने का प्रस्ताव मिला है। कोच विकास कुमार पाल ने बताया कि इस सेंटर पर ओलिंपिक में भाग लेने वाली भारतीय राेइंग टीम अभ्यास करती है। ऐसे में यदि दोनों खिलाड़ियों ने यहां अभ्यास किया तो इनके खेल में और निखार आएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।