By Rakesh Rai Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sun, 14 Jan 2024 11:44 AM (IST)
UP Weather Update कड़ाके के ठंड पड़ते रहने की वायुमंडलीय परिस्थितियां बनी हुई हैं ऐसे में आने वाले तीन-चार दिन तक इसी तरह की ठंड पड़ती रहेगी। पश्चिमोत्तर के पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है। इसकी वजह से इन दिनों चल रही पछुआ हवा काफी सर्द हो गई है। ऐसे में अधिक की ठंड का अहसास हो रहा है।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। ठंड ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है। पश्चिमोत्तर के पहाड़ों की ठंड लेकर आ रही बर्फीली पछुआ हवा ने गोरखपुर का पारा इस कदर गिरा दिया है कि शहर मौसम विभाग के मानक पर सीवियर कोल्ड-डे के दायरे में आ गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शनिवार को गोरखपुर का तापमान सीवियर कोल्ड-डे के लिए निर्धारित आकड़े से भी कम रहा, जिसके चलते पूरे दिन कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिल सकी। अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री रहा जबकि न्यूनतम तापमान बीते दिन के मुकाबले तीन डिग्री सेल्सियस गिरकर पांच डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया।
मौसम विज्ञानी कैलाश पांडेय के मुताबिक कड़ाके के ठंड पड़ते रहने की वायुमंडलीय परिस्थितियां बनी हुई हैं, ऐसे में आने वाले तीन-चार दिन तक इसी तरह की ठंड पड़ती रहेगी। मौसम विज्ञानी बता रहे हैं कि इन दिनों पूर्वी पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय जबकि दूसरा बन रहा है।
पश्चिमोत्तर के पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी
ऐसे में पश्चिमोत्तर के पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है। इसकी वजह से इन दिनों चल रही पछुआ हवा काफी सर्द हो गई है। चूंकि हवा की रफ्तार भी इस समय आठ से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे है, ऐसे में रिकार्ड तापमान से भी अधिक की ठंड का अहसास हो रहा है। सुबह से दोपहर तक चल रही नम पछुआ हवा भी कोहरा बनाकर तापमान को गिराने में सहयोग कर रही है।
शनिवार का अधिकतम तापमान औसत से सात डिग्री सेल्सियस कम
शनिवार की आर्द्रता का आंकड़ा इसका प्रमाण है। शनिवार को गोरखपुर की आर्द्रता 77 से 83 प्रतिशत के बीच रही। कोहरे और सर्द हवा के संयोजन से तापमान में निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है। शनिवार का अधिकतम तापमान औसत से सात डिग्री सेल्सियस कम रहा, जो सीवियर कोल्ड के मानक को पूरा करता है। मौसम विज्ञानी अगले तीन-चार दिन तक अधिकतम तापमान 15 से नीचे और न्यूनतम तापमान छह डिग्री के आसपास रहने का पूर्वानुमान जता रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।