UP Police: धोती नहीं अब पैंट पहनेंगे चौकीदार, पुलिस मुख्यालय ने शुरू की तैयारी
UP Police उत्तर प्रदेश पुलिस के चौकीदार अब धोती कुर्ता की जगह पैंट शर्ट पहनेंगे। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है। चौकीदारों ने भी पुलिस के इस निर्णय का समर्थन किया है। चोकीदार बीते कई वर्षों से इसकी मांग कर रहे थे।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश में थाने के चौकीदार अब धोती नहीं पहनेंगे। पुलिस मुख्यालय से आदेश आने के बाद सभी थानेदारों को निर्देश दिए गए थे कि अपने क्षेत्र के चौकीदारों की राय जान लें। बैठक में सभी चौकीदारों ने धोती की जगह पैंट पहनने की सहमति जताई है। यह जानकारी अधिकारियों ने पुलिस मुख्यालय भेज दी है। पैंट का रंग कैसा होगा यह तय होने के बाद मुख्यालय से बजट जारी होगा। चौकीदार धोती की जगह बहुत दिन से पैंट शर्ट की मांग कर रहे थे।
गोरखपुर जोन के 11 जिलों में हैं 16005 चौकीदार
गांव में चौकीदार पुलिस की आंख-कान होते हैं। पुरानी व्यवस्था के अनुसार धोती-कुर्ता पहनने के साथ ही सिर पर लाल पगड़ी बांधते हैं। सरकार की ओर से साल में एक बार इन्हें वर्दी दी जाती है। लंबे समय से चौकीदार धोती की जगह पैंट देने की मांग कर रहे थे। पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने सभी जिले के कप्तान को पत्र लिखकर चौकीदारों संग थाने में बैठक कर उनकी राय जानने को कहा था। बैठक में सभी चौकीदारों ने एक स्वर में धोती की जगह पैंट पहनने पर सहमति जताई है।गोरखपुर जोन के 11 जिलों में 16005 चौकीदार हैं।जिसमें गोरखपुर जिले के 1305 चौकीदार शामिल हैं। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि चौकीदारों के पैंट का रंग कैसा होगा यह मुख्यालय से तय होगा।बजट जारी होने के बाद सभी चौकीदारों को पैंट मुहैया करा दिया जाएगा।
हादसे में मरे होमगार्ड की पत्नी को मिले 30 लाख
विधानसभा चुनाव के दौरान हादसे में जान गंवाने वाले होमगार्ड के आश्रित को बैंक की तरफ से 30 लाख रुपये का चेक दिया गया।एचडीएफसी बैंक में होमगार्ड का खाता था। होमगार्ड कमाण्डेंट अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बांसगांव क्षेत्र के चाड़ी गांव निवासी जयशंकर राय होमगार्ड थे। विधान सभा चुनाव के दौरान 15 अप्रैल को हादसे में उनकी मौत हो गई।विभाग की ओर से उनके परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद दी गई थी।बेटे को आश्रित कोटे से नौकरी मिली है।होमगार्ड का सेलरी एकाउंट एचडीएफसी बैंक में था। बैंक की तरफ से जयशंकर की पत्नी गायत्री देवी को 30 लाख रुपये का चेक दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।