Panchayat Chunav 2020: युवा मतदाता तय करेंगे पंयायत चुनाव की दिशा, वोटर लिस्ट में जुड़ेंगे दो लाख नए मतदाता
Panchayat Chunav 2020 के लिए पुनरीक्षण अभियान 12 नवंबर तक चलेगा। माना जा रहा है कि अभियान समाप्त होने तक नए जिले में करीब 2.70 नए मतदाता बढ़ेंगे और इ ...और पढ़ें

गोरखपुर, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। प्रधान, बीडीसी व जिला पंचायत पदों के लिए संभावित प्रत्याशी जहां अपना गणित सेट करने में लगे हैं वहीं जनवरी 2020 तक 18 साल पूरा करने वाले युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम शामिल होने का इंतजार है। प्रशासन की ओर से मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मतदाता बनने को लेकर युवाओं का उत्साह इस कदर है कि अब तक करीब एक लाख 75 हजार आवेदन नए मतदाता बनने के लिए आ चुके हैं। पुनरीक्षण अभियान 12 नवंबर तक चलेगा। माना जा रहा है कि अभियान समाप्त होने तक नए जिले में करीब 2.70 नए मतदाता बढ़ेंगे और इसमें करीब दो लाख ऐसे युवा होंगे, जिन्होंंने मतदाता बनने की उम्र इसी साल पूरी की है।
75 हजार लोगों के नाम कटवाने के लिए मिल चुका है प्रार्थना पत्र
मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य 15 सितंबर से शुरू हो चुका है। इसमें नए नाम जोड़ने, गलत तरीके से दर्ज नाम काटने, नाम में संशोधन जैसे कार्य हो रहे हैं। पुनरीक्षण कार्य से जुड़े अधिकारियों के अनुसार अभी तक नया मतदाता बनने के लिए एक लाख 75 हजार लोगों ने आवेदन किया है। 12 नवंबर तक यह संख्या और बढ़ने की संभावना है। जिले में वर्तमान समय में करीब 27 लाख 40 हजार मतदाता हैं। अनुमान है कि इसके 10 फीसद के बराबर नए मतदाता बनेंगे। नए मतदाता बनने के आने वाले आवेदनों के साथ ही सूची से नाम कटवाने के लिए प्रार्थना पत्र भी आ रहे हैं। अब तक ऐसे 75 हजार आवेदन आ चुके हैं। नाम कटवाने के लिए आने वाले आवेदनों की जांच करायी जा रही है।
मतपत्रों का हुआ आवंटन
पंचायत चुनाव के लिए मतपत्रों का आवंटन भी हो चुका है। प्रधान, सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए चुनाव होना है। प्रत्येक पद के लिए 32 लाख 40 हजार मत पत्र आवंटित हो चुके हैं।
मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम चल रहा है। नए नाम जुड़वाने व गलत नाम कटवाने के लिए आवेदन आ रहे हैं। 12 नवंबर तक यह अभियान चलेगा। उम्मीद है कि इस बार अच्छी संख्या में नए मतदाता जुड़ेंगे। - राजेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।