Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: CM योगी ने गोरखपुर पर की सौगातों की बारिश- 76 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास, इतना होगा खर्च

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Mon, 18 Sep 2023 12:23 AM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखनाथ क्षेत्र के रामलीला मैदान में 76 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं पर 343 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण परियोजना नेताजी सुभाष चंद्र बोस नगर में तैयार हुई 10 मिलियन लीटर प्रतिदिन क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की है। इसके निर्माण पर 193 करोड़ 69 लाख 70 हजार रुपये खर्च हुए हैं।

    Hero Image
    नगर निगम की 19 करोड़ आठ लाख 19 हजार रुपये की 30 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ।

    गोरखपुर, जागरण टीम: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखनाथ क्षेत्र के रामलीला मैदान में 76 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं पर 343 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण परियोजना नेताजी सुभाष चंद्र बोस नगर में तैयार हुई 10 मिलियन लीटर प्रतिदिन क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की है। इसके निर्माण पर 193 करोड़ 69 लाख 70 हजार रुपये खर्च हुए हैं। एसटीपी के बनने से एक लाख 70 हजार से ज्यादा नागरिकों को लाभ मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोपहर बाद तीन बजे मानसरोवर मंदिर के पास रामलीला मैदान पहुंचे मुख्यमंत्री का जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने घंटाघर में 27 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से बनने वाले वाणिज्यिक कांप्लेक्स एवं मल्टीलेवल पार्किंग, 20 करोड़ 43 लाख रुपये का लागत से बनने वाले गौरव संग्रहालय का शिलान्यास भी किया। नगर निगम की 19 करोड़ आठ लाख 19 हजार रुपये की 30 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ।

    इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

    ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की 24 करोड़ 40 हजार रुपये की पांच, यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन की 20 करोड़ 43 लाख रुपये लागत की एक, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ प्रथम की 22 करोड़ 58 लाख रुपये की चार, लोक निर्माण विभाग खंड तीन की 19 करोड़ 77 लाख 53 हजार रुपये की एक, जिला नगरीय विकास अभिकरण की दो करोड़ 43 लाख 44 हजाार रुपये की 19, कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज यूनिट 19 की 31 करोड़ 94 लाख 95 हजार रुपये की तीन परियोजनाओं का मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया। 

    इससे पहले दो सितंबर को मुख्यमंत्री जिले को लगभग 629 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दे चुके हैं। उस कार्यक्रम में 195 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया था।

    इन प्रमुख परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण

    • अमृत कार्यक्रम के तहत गोरखपुर सीवरेज योजना जोन ए-1 दक्षिणी भाग (लोवर पार्ट), लागत 192 करोड़ दो लाख 21 हजार रुपये
    • अमृत कार्यक्रम के तहत गोरखपुर सेप्टेज मैनेजमेंट साल्यूशंस (को-ट्रीटमेंट), लागत एक करोड़ 67 लाख 49 हजार रुपये
    • राजकीय आइटीआइ रेलवे कालोनी में स्मार्ट क्लास व भवन मरम्मत, लागत एक करोड़ 69 लाख छह हजार रुपये
    • जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर, लागत एक करोड़ 19 लाख 42 हजार रुपये।
    • इन प्रमुख परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास
    • घंटाघर में बंधू सिंह वाणिज्यिक कांप्लेक्स व मल्टीलेवल पार्किंग, 27 करोड़ 53 लाख 13 हजार रुपये
    • गौरव संग्रहालय का निर्माण, लागत 20 करोड़ 43 लाख रुपये
    • अंधियारी बाग रामलीला मैदान के समीप हरियाली अतिथि भवन से निरंकारी भवन मोड़ होते हुए सूरजकुंड कालोनी तक मार्ग का 2/4 लेन चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य, लागत 19 करोड़ 77 लाख 53 हजार रुपये
    • राजकीय महिला शरणालय, लागत आठ करोड़ पांच लाख 42 हजार रुपये
    • कटनिया रेगुलेटर पर पम्प हाउस तथा कटनिया रेगुलेटर से महेवा फलमंडी तक आरसीसी नाला, लागत सात करोड़ 89 लाख 22 हजार रुपये
    • आजाद चौक से चिलमापुर होते हुए भरवलिया जीडीए नाला तक आरसीसी नाला, लागत छह करोड़ 28 लाख 44 हजार रुपये
    • वार्ड नम्बर 48 कान्हा धर्मशाला बाजार में आश्रय गृह, लागत दो करोड़ 24 लाख 80 हजार रुपये
    • वार्ड नम्बर 38 कान्हा उपवन नगर में आश्रय गृह, लागत दो करोड़ 17 लाख दो हजार रुपये
    • आठ नगर पंचायतों (पीपीगंज, कैम्पियरगंज, घघसरा बाजार, उनवल, बांसगांव, बड़हलगंज, मुंडेरा बाजार, उरुवा बाजार) में मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर का निर्माण, लागत चार करोड़ 23 लाख 45 हजार रुपये।

    यह भी पढ़ें:- सीएम योगी ने इस कंपनी से किया बड़ा समझौता, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर, जानिए क्या है प्लान?

    यह भी पढ़ें:- योगी सरकार ने फिर खोला सौगातों का पिटारा- ग्रामीण इलाकों के लिए की बड़ी घोषणा, जानें क्या होगा लाभ?