UP Nikay Chunav 2023 नए क्षेत्रीय अध्यक्ष ने टिकट को लेकर साफ की स्थिति, बोले- कार्यकर्ता आधारित पार्टी है BJP
UP Nagar Nikay Chunav 2023 नगर निकाय चुनाव में टिकट को लेकर सभी पार्टियों में घमासान शुरू हो गया है। हर वार्ड से दावेदार सामने आने लगे हैं। इसी क्रम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान नए क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने पार्टी के रणनीति को साझा किया है।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। नए क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने निकाय चुनाव में टिकट को लेकर पार्टी की ओर से बनाई गई रणनीति को साझा किया है। उन्होंने कहा है कि जमीन पर काम करने वाले निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ही टिकट दिया जाएगा, क्योंकि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। कार्यकर्ताओं की मां और पत्नी को टिकट देने को लेकर भी उन्होंने पार्टी का रुख साफ किया है। कहा है कि चूंकि पार्टी के लिए कार्यकर्ताओं के संघर्ष में मां व पत्नी अप्रत्यक्ष रूप से बराबर की भागीदार होती हैं, ऐसे में पार्टी उन्हें भी कार्यकर्ता की तरह ही सम्मान देती है। ऐसे में जरूरत पड़ी तो पार्टी कार्यकर्ताओं की मां व पत्नी को भी टिकट देने से परहेज नहीं करेगी। टिकट देने पहले उनकी सक्रियता पर एक बार विचार जरूर किया जाएगा।
किसी नेता के बेटे, पत्नी या मां को टिकट मिलना परिवारवाद नहीं
सहजानंद राय स्टेशन रोड स्थित मानस होटल में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी नेता के बेटे, पत्नी या मां को टिकट मिलना परिवारवाद नहीं है। यदि बेटा, मां या पत्नी पार्टी में सक्रिय है तो उनका भी पार्टी पर नेता के बराबर ही हक है। बतौर क्षेत्रीय अध्यक्ष आगे की रणनीति की चर्चा करने पर सहजानंद ने कहा कि पद की कोई रणनीति नहीं होती, रणनीति पार्टी की होती है। मैं पार्टी द्वारा तय की गई हर रणनीति को पूरी क्षमता से धरातल पर उतारने की कोशिश करुंगा।
रिकॉर्ड मत से जीत हासिल करने की जताई उम्मीद
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि निकाय चुनाव में पार्टी रिकार्ड मत से जीत हासिल करेंगी। इसका आधार सुरक्षा व विकास को लेकर सरकार द्वारा किया गया कार्य होगा, जिसे लेकर हम जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि निकाय चुनाव के बाद लोकसभा में भी हम विकास और सुरक्षा के मुद्दे पर जनता के बीच जाएंगे।
जमीन पर काम कर रहे संगठन के लोग
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संगठन से जुड़े लोग जमीन पर काम कर रहे हैं। हम मोदी और योगी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर पहुंचा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मार्गदर्शक बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके मार्गदर्शन में पार्टी की रणनीति को धरातल पर लाने के लिए कार्य किया जाएगा। इस दौरान भाजपा नेता रमेश सिंह, डॉ. सत्येंद्र सिन्हा, विश्वजीताशु सिंह आशु, राहुल श्रीवास्तव, नीरज शाही, डॉ. बच्चा पांडेय नवीन आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।