Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Lok Sabha Election 2024: मतदाता सूची में नहीं है नाम तो करना होगा यह काम, बस सात मई तक कर सकेंगे आवेदन

    Updated: Mon, 18 Mar 2024 07:45 AM (IST)

    गोरखपुर जिले में आचार संहिता लागू होने के बाद 72 घंटे के भीतर सभी प्रचार सामग्री उतार ली जाएगी। पहले 24 घंटे में सरकारी भवनों से 48 घंटे के भीतर रेलवे स्टेशन हवाई अड्डा बस स्टेशन पुलों सरकारी बसों ट्रेनों से प्रचार सामग्री उतारी जाएगी। 72 घंटे के भीतर निजी भवनों पर अनधिकृत रूप से लगी प्रचार सामग्री को हटा लिया जाएगा।

    Hero Image
    मतदाता बनने के लिए https://voters.eci.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है।

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। अठारहवीं लोकसभा के चुनाव की घोषणा हो चुकी है। आचार संहिता प्रभावी हो गई है। लेकिन, आपके पास अभी भी मतदाता बनने का अवसर है। बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) से संपर्क कर या आनलाइन माध्यम से सूची में अपना नाम, मतदान केंद्र एवं बूथ संख्या जरूर जांच लें। किसी कारण से यदि आपका नाम मतदाता सूची में छूट गया है, तो अभी भी मतदाता बन सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए गोरखपुर में सात मई तक आनलाइन या आफलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। खजनी विधानसभा में छठवें चरण में मतदान होगा, इसलिए वहां 29 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकेगा। एक सप्ताह का समय प्रक्रिया पूरी होने में लगेगा, यानी नामांकन के अंतिम तारीख तक मतदाता सूची में नाम जोड़ा जा सकेगा।

    जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ)/जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने दोनों चरणों में चुनाव कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन की ओर तैयारी पूरी की जा चुकी है। सभी बूथों को तैयार कर लिया गया है।

    इसे भी पढ़ें- आयुर्वेद की 22 दवाओं में मिली मिलावट, दस पाई गईं नकली, शासन ने उठाया बड़ा कदम

    गर्मी में चुनाव होने के कारण सभी बूथों पर पीने के पानी, छाजन की व्यवस्था की जाएगी। बूथों पर थोड़ी-थोड़ी दूर पर पांच-पांच कुर्सी लगाई जाएगी, जिससे लंबी लाइन होने पर लोग बैठ सकें। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों का विवरण तैयार किया जा चुका है। लगभग 20 हजार कार्मिकों की जरूरत होगी, इसके सापेक्ष 35 हजार लोगों की सूची तैयार की गई है।

    आचार संहिता का सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, नेताओं को पालन करना होगा। जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय बल गोरखपुर पहुंच चुके हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

    मतदान कार्य में लगे सभी अधिकारियों के साथ पुलिस मिलकर काम करेगी। किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बूथ से 100 मीटर की परिधि में कोई वाहन नहीं जाएगा। इस दौरान एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता, सीआरओ सुशील कुमार गोंड, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार सिंह, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह उपस्थित रहे।

    इसे भी पढ़ें-यूपी को मिलेगा नया पर्यटन केंद्र, CM Yogi के शहर में चार करोड़ से सजेगी ये अनोखी कोठी

    यहां कर सकेंगे मतदाता बनने को आवेदन

    मतदाता बनने के लिए https://voters.eci.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है। यहां मतदाता सूची को देखा जा सकता है। मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। मतदाता पहचान पत्र में सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। पोलिंग बूथ का विवरण देखा जा सकता है। लोग अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें भी नया मतदाता बनने से लेकर अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। आफलाइन आवेदन के लिए अपने बीएलओ से संपर्क किया जा सकता है।

    यहां होगा नामांकन

    जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि गोरखपुर में तीन लाेकसभा क्षेत्रों की सीमा आती है। संतकबीरनगर लोकसभा क्षेत्र की एक विधानसभा खजनी गोरखपुर में है। यहां छठवें चरण में मतदान होगा। गोरखपुर एवं बांसगांव सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र के लिए गोरखपुर में नामांकन होगा। गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र का नामांकन एडीएम एफआर के कोर्ट कक्ष में किया जाएगा। बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन एडीएम भू राजस्व यानी सीआरओ के कोर्ट कक्ष में किया जाएगा।

    सभा, रैली की अनुमति के लिए सिंगल विंडो सिस्टम

    ई डिस्ट्रिक्ट कार्यालय में सिंगल विंडो स्थापित किया गया है। मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गोंड उसके प्रभारी होंगे। यहां सभी विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहेंगे और जनसभा, रैली, जुलूस, लाउडस्पीकर, चुनाव प्रचार के लिए वाहन, हेलीपेड एवं गैर वाणिज्यिक हवाई अड्डों के उपयोग की अनुमति के लिए आने वाले आवेदन 24 घंटे में निस्तारित करेंगे। राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को कार्यक्रम की अनुमति के लिए कम से कम 48 घंटे पहले आफलाइन या आनलाइन आवेदन करना होगा। किसी एक विशेष दिन के लिए एक से अधिक कार्यक्रम के लिए अलग से आवेदन करना होगा।

    70 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार 70 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य है। इसके लिए पांच दिन पहले मतदाताओं के घर मतदाता पर्ची पहुंचाई जाएगी। इसके अतिरिक्त मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान की अपील की है।

    चुनाव कार्यक्रम

    छठवां चरण

    संतकबीरनगर लोकसभा के अंतर्गत खजनी विधानसभा

    नामांकन शुरू होने की तिथि : 29 अप्रैल

    नामांकन की अंतिम तिथि : छह मई

    नामांकन पत्रों की जांच : सात मई

    नामांकन पत्रों की वापसी नौ मई

    - मतदान : 25 मई

    मतगणना : चार जून

    निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि : छह जून

    सातवां चरण

    गोरखपुर एवं बांसगांव सुरक्षित

    नामांकन शुरू होने की तिथि : सात मई

    नामांकन की अंतिम तिथि : 14 मई

    नामांकन पत्रों की जांच : 15 मई

    नामांकन पत्रों की वापसी : 17 मई

    - मतदान : एक जून

    मतगणना : चार जून

    निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि : छह जून

    नंबर गेम

    जिले में मतदाताओं की संख्या : 3645779

    पुरुष मतदाता : 1960560

    महिला मतदाता : 1684968

    अन्य : 251

    मतदान केंद्रों की संख्या : 2064

    मतदेय स्थलों की संख्या : 3678

    बीएलओ की संख्या : 3678

    सुपरवाइजर की सख्या : 447

    18 से 19 वर्ष के मतदाता : 40007

    ईपी रेशियो : 68.46 प्रतिशत

    जेंडर रेशियो : 859

    दिव्यांग मतदाता : 25131

    80 साल से ऊपर के मतदाता : 66843

    100 साल से अधिक मतदाता : 122

    सेक्टर मजिस्ट्रेट : 293

    जोनल मजिस्ट्रेट : 32

    वल्नरेबल मतदान केंद्र : 26

    वल्नरेबल मतदान स्थल : 62

    क्रिटिकल मतदान केंद्र : 208

    क्रिटिकल मतदान स्थल : 347

    मतदान कार्मिकों की जरूरत : 20708

    मतदान कार्मिकों की उपलब्धता : 35034

    भारी वाहनों की जरूरत : 899

    भारी वाहनों की उपलब्धता : 1373

    हल्के वाहनों की जरूरत : 1078

    हल्के वाहनों की उपलब्धता : 1263

    ईवीएम की जरूरत : बैलेट यूनिट- 4414, कंट्रोल यूनिट- 4414, वीवीपैट- 478

    ईवीएम की उपलब्धता : बैलेट यूनिट- 5842, कंट्रोल यूनिट- 4755, वीवीपैट- 5105