गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर खुली UP की पहली विदेशी यात्री हेल्प डेस्क, जीआरपी करेगी रेल यात्रियों की मदद
नेपाल से भारत आने वाले यात्री गोरखपुर रेलवे स्टेशन से ही विभिन्न स्थानों के लिए ट्रेन पकड़ते हैं। ऐसे में इन्हें कई बार टिकट लेने या ट्रेन पकड़ने में समस्या आती है। इसी को देखते हुए गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क खोला गया है।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। ट्रेन से सफर करने वाले विदेशी यात्रियों की मदद जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) करेगी। गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर प्रदेश की पहली विदेशी यात्री हेल्प डेस्क खुल गई है। एसपी रेलवे डॉ. अवधेश सिंह व एसपी इंटेलीजेंस राम अभिलाष त्रिपाठी ने इसका शुभारंभ किया।
ट्रेन पकड़ने के साथ ही टिकट लेने में भी यात्रियों को होती है परेशानी
नेपाल से भारत आने वाले अधिकांश यात्री गोरखपुर से ट्रेन पकड़कर मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में जाते हैं। ट्रेन पकड़ने के साथ ही टिकट के लिए उन्हें स्टेशन पर परेशानी का सामना करना पड़ता है। कोई हेल्प डेस्क न होने से किसी भी जानकारी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।
जीआरपी थाने के पास बना हेल्प डेस्क शुरू
नेपाल के अलावा अन्य देशों के यात्रियों को भी असुविधा होती है। एडीजी रेलवे पीयूष आनंद ने एसपी रेलवे गोरखपुर डॉ. अवधेश सिंह को पत्र लिख गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर विदेशी यात्रियों के लिए हेल्प डेस्क खोलने का निर्देश दिए थे। जीआरपी थाने के पास बना हेल्प डेस्क शुरू हो गया।
दो शिफ्ट में लगेगी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी
एसपी रेलवे डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि विदेशी यात्री हेल्प डेस्क की मानीटरिंग सीओ जीआरपी करेंगे। व्यवहार कुशल व अंग्रेजी की जानकारी रखने वाले पुलिसकर्मियों की दो शिफ्ट में हेल्प डेस्ट पर ड्यूटी लगेगी। इस दौरान एसपी पीटीएस किरन यादव, सीओ जीआरपी सुनील राय,जीआरपी थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह मौजूद रहें।
आज और कल निरस्त रहेंगी दस जोड़ी ट्रेनें
पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- गोरखपुर, नौतनवा- नकहा जंगल, गोरखपुर-गोण्डा- सीतापुर एवं सीतापुर- शाहजहांपुर रेल खण्ड पर परिचालनिक कारणों से 19 और 20 नवंबर को दस जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें (सवारी गाड़ी) निरस्त रहेंगी। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।
निरस्त रहने वाली गोरखपुर रूट की पैसेंजर ट्रेनें
05155 छपरा-गोरखपुर पैसेंजर, 05156 गोरखपुर- छपरा पैसेंजर, 05425 गोरखपुर-अयोघ्या पैसेंजर, 05426 अयोध्या-गोरखपुर पैसेंजर, 05093 गोरखपुर-गोण्डा पैसेंजर, 05094 गोण्डा-गोरखपुर पैसेंजर, 05031 गोरखपुर-गोण्डा पैसेंजर, 05032 गोण्डा-गोरखपुर पैसेंजर, 05469 गोरखपुर-नौतनवा पैसेंजर, 05470 नौतनवा-गोरखपुर पैसेंजर, 05471 नकहा जंगल- नौतनवा पैसेंजर, 05472 नौतनवा-नकहा जंगल पैसेंजर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।