Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Elections 2022: किसी को मिलेगा हारमोनियम तो आलमारी बनेगी किसी की पहचान

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 16 Feb 2022 06:05 AM (IST)

    UP Vidhan Sabha Chunav 2022 विधान सभा चुनाव में निर्दल प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिह्न तय कर दिए गए हैं। निर्दल प्रत्याशी अपनी पसंद के प्रतीक चिह्न के लिए तीन विकल्प उपलब्ध करा सकता है। इन्हें 197 चुनाव चिह्नों में से एक जारी किया जाएगा।

    Hero Image
    UP Vidhan Sabha Chunav 2022: निर्दल प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिह्न जारी कर दिए गए हैं। - प्रतीकात्मक तस्वीर

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। निर्दल एवं गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को चुनाव चिह्न का आवंटन बुधवार को कर दिया जाएगा। अपराह्न तीन बजे तक नाम वापसी की समय सीमा समाप्त हो जाएगी, इसके बाद चुनाव निशान का आवंटन किया जाएगा। निर्वाचन आयोग की ओर से ऐसे प्रत्याशियों के लिए 197 तरीके के चुनाव निशान निर्धारित किए हैं। आवंटन के बाद किसी को हारमोनियम चुनाव निशान मिल सकता है तो किसी की पहचान आलमारी बनेगी। इन प्रत्याशियों की ओर से तीन-तीन चुनाव निशान का विकल्प भी दिया जा चुका है। बुधवार को अपराह्न तीन बजे के बाद आवंटन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्दल एवं गैर मान्यता प्राप्त दलों को आज आवंटित होगा चुनाव निशान

    उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हर निर्दल प्रत्याशी अपनी पसंद के प्रतीक चिह्न के लिए तीन विकल्प उपलब्ध करा सकता है। इन्हीं तीनों विकल्पों में से उसे एक प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जाएगा। यदि पहली पसंद का प्रतीक चिन्ह, किसी और को आवंटित हो गया है तो दूसरी या फिर तीसरी पसंद का प्रतीक चिन्ह संबंधित उम्मीदवार को आवंटित किया जाएगा।

    निर्वाचन आयोग ने निर्धारित किए गए हैं ये चुनाव निशान

    एयरकंडीशनर, आलमारी, सेब, आटो रिक्शा, बेबी वाकर, गुब्बारा, चूड़ियां, फलों से युक्त टोकरी, बल्ला, बल्लेबाज, बैटरी टार्च, मोतियों का हार, बेल्ट, बेंच, साइकिल पंप, दूरबीन, बिस्किट, ब्लैक बोर्ड, आदमी व पाल युक्त नौका, बक्शा, ब्रेड, ब्रेड टोस्टर, ईंटें, ब्रीफकेश, ब्रुश, बाल्टी, केक, कैलकुलेटर, कैमरा, कैन, शिमला मिर्च, कारपेट, कैरमबोर्ड, फूलगोभी, सीसीटीवी कैमरा, जंजीर, चक्की, चपाती रोलर, चप्पलें, शतरंज बोर्ड, चिमनी, चिमटी, कोट, नारियल फार्म, कलर ट्रे एवं ब्रुश, कंप्यूटर, कंप्यूटर माउस, चारपाई, क्रेन, घन, कप और प्लेट, कटिंग प्लायर, हीरा, डीजल पंप, डिश एंटीना, द्वार घंटी, ड्रिल मशीन, डंबल, कान की बालियां, बिजली का खंभा, लिफाफा, एक्सटेंशन बोर्ड, बांसुरी, फुटबाल, फुटबाल खिलाड़ी, फौव्वारा, फ्राक, फ्राइंग पैन, कीप (कुप्पी), गन्ना किसान, गैस सिलेंडर, गैस का चूल्हा, उपहार, अदरक, कांच का गिलास, ग्रामोफोन, हरी मिर्च, अंगूर, हाथ गाड़ी, हारमोनियम, टोपी, हेडफोन, हेलीकाप्टर, हेलमेट, हाकी और बाल, रेत घड़ी, आइसक्रीम, पानी गरम करने की राड, प्रेस, कटहल, केतली, किचन सिंक, भंडी, लेडीज पर्स, लैपटाप, कुंडी, लेटर बाक्स, लाइटर, लूडो, लंच बाक्स, तुरहा बजाता आदमी, माचिस की डिब्बी, माइक, मिक्सी, नेल कटर भी चुनाव चिह्न है।

    पेंसिल का डिब्बा से लेकर पेट्रोल पंप तक

    गले की टाई, नूडल्स कटोरा, कड़ाही, पैंट, मूंगफली, नाशपाती, मटर, पेन ड ड्राइव, कलम की नीब, सात किरणों के साथ, पेन स्टैंड, पेंसिल डिब्बा, पेंसिल शार्पनर, पेंडुलम, मूसल और खरल, पेट्रोल पंप, फोन चार्जर, तकिया, अनानास, करनी, खाने से भरी थाली, प्लेट स्टैंड, हांडी, प्रेशर कूकर, पंचिंग मशीन, रेजर, रेफ्रीजरेटर, अंगूठी, रोड रोलर, रोबोट, रूम कूलर, रूम हीटर, रबर की मुहर, सेफ्टी पिन, आरी, स्कूल का बस्ता, कैंची, सिलाई की मशीन, पानी का जहाज, जूता, शटर, सितार, कूदने की रस्सी, स्लेट, साबुनदानी, जुराबें, सोफा, स्पैनर, स्टैपलर, स्टैथोस्कोप, स्कूल, स्टंप्स, झूला, स्विच बोर्ड, सिरिंज, टीवी रिमोट, मेज, चाय छलनी, टेलीफोन, टेलीविजन, टेनिस बल्ला व गेंद, टेंट, भाला फेंक, टीलर, टाफियां, चिमटा, दांत ब्रुश, अूथपेस्ट्र ट्रे, त्रिभुज, ट्रक, तुरही, ट्यूबलाइट, टाइप मशीन, टायर, वैक्यूम क्लीनर, वायलिन, छड़ी, दीवार खूंटी, बटुआ, अखरोट, तरबूज, पानी का टैंक, कुंआ, हाथ रेहड़ी, सीटी, खिड़की, सूप, ऊन व सिलाई, नागरिक, कूड़ादान।