Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP election 2022: पांच साल में दोगुना हुई सपा प्रत्‍याशी विजय बहादुर यादव की संपत्ति, दर्ज हैं आठ मुकदमे

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 09 Feb 2022 03:21 PM (IST)

    गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी विजय बहादुर यादव के पास रिवाल्वर राइफल एवं एक नाली बंदूक है। विजय बहादुर व उनकी पत्नी के पास 2.21 करोड़ रुपये एवं 8.44 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। की संपत्ति में पिछले पांच वर्षों में दो गुना हुई है।

    Hero Image
    समाजवादी पार्टी के पूर्व व‍िधायक व‍िजय बहादुर यादव। - फाइल फोटो

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी विजय बहादुर यादव की संपत्ति में पिछले पांच वर्षों में दो गुना हुई है। 2017 के चुनाव के दौरान उनकी, पत्नी व आश्रितों की कुल चल-अचल संपत्ति करीब सवा पांच करोड़ रुपये थी, वहीं इस बार यह 10.65 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है। इसमें आश्रितों की संपत्ति का उल्लेख नहीं किया गया है। विजय बहादुर असलहों के शौकीन हैं और उनपर विभिन्न धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज हैं। वह इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिवाल्वर, राइफल एवं एक नाली बंदूक भी है

    नामांकन पत्र के साथ दाखिल शपथ पत्र में विजय बहादुर ने उल्लेख किया है कि उनके पास रिवाल्वर, राइफल एवं एक नाली बंदूक है। विजय बहादुर व उनकी पत्नी के पास 2.21 करोड़ रुपये एवं 8.44 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उनके पास ट्रैक्टर ट्राली सहित आठ गाडिय़ां हैं। पत्नी के पास करीब 4.50 लाख रुपये कीमत की सोने व चांदी के आभूषण हैं जबकि विजय बहादुर के पास 2.24 लाख रुपये कीमत की सोने की अंगूठी है। विजय बहादुर के पास गोरखपुर, गाजियाबाद में कृषि, आवासीय भूमि, फ्लैट व ईंट भ_ा है। उनपर 46.30 लाख व उनकी पत्नी पर 86.43 लाख रुपये का कर्ज भी है।

    अमरेंद्र के पास हैं दो असलहे

    पिपराइच सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल करने वाले अमरेंद्र निषाद की आर्थिक स्थिति अ'छी है। उनके व उनकी पत्नी के पास करीब 1.95 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। अमरेंद्र असलहों के भी शौकीन हैं, उनके पास एक रिवाल्वर व एक रायफल भी है। अमरेंद्र पर पिपराइच, गुलरिहा और चिलुआताल थाने में बलवा, मारपीट, सरकारी काम में बाधा डालना और सड़क जाम करने जैसे आरोपों में मुकदमा दर्ज है।

    इतनी संपत्‍त‍ि के माल‍िक हैं अमरेंद्र

    नामांकन पत्र के साथ दाखिल अमरेंद्र के शपथ पत्र के मुताबिक उनके व उनकी पत्नी के पास 29.17 लाख रुपये की चल संपत्ति है। इसके साथ ही 1.66 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति भी दोनों के नाम है। अमरेंद्र पर 85 हजार रुपये का कर्ज है। उनके नाम एक ट्रैक्टर व करीब 4.50 लाख रुपये के सोने के आभूषण हैं। अमरेंद्र की पत्नी के पास करीब 2.25 लाख रुपये के आभूषण हैं। 32 वर्षीय अमरेंद्र ने सैम हिग्गिबाटम कृषि प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय प्रयागराज से वर्ष 2018 में परास्नातक की डिग्री हासिल की है।