Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Result Gorakhpur: गोरखपुर जनपद में अदिति ने 10वीं और वंशिका ने 12वीं क्लास में किया टॉप

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Tue, 25 Apr 2023 05:36 PM (IST)

    Gorakhpur Toppers गोरखपुर जनपद की बात करें तो अदिति यादव ने दसवीं में इंटर में बॉपू इंटर कालेज पीपीगंज की वंशिका सिंघनिया ने टॉप किया है। हाई स्कूल में मोतीराम अड्डा की नम्रता टॉप 10 में शामिल हुई है उन्होंने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सातवीं रैंक हासिल की है।

    Hero Image
    UPMSP UP Board Result 2023: आज आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट। -जागरण

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों को गोरखपुर करिश्मा करने में नाकाम रहा। प्रदेश की टॉपर सूची में गोरखपुर का कोई छात्र नहीं है। वहीं अगर जनपद की बात करें तो अदिति यादव ने दसवीं में इंटर में बॉपू इंटर कालेज पीपीगंज की वंशिका सिंघनिया ने टॉप किया है। हाई स्कूल में मोतीराम अड्डा की नम्रता टॉप 10 में शामिल हुई है उन्होंने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सातवीं रैंक हासिल की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    220 केंद्रों पर डेढ़ लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिल

    गोरखपुर में इस बार 220 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल के 79380 व इंटर के 70901 समेत कुल एक लाख 50 हजार 281 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें हाईस्कूल के संस्थागत छात्र 40451 व छात्राएं 38834 तथा व्यक्तिगत छात्र 52 व छात्राओं की संख्या 43 रही। इसी तरह इंटरमीडिएट में परीक्षा देने वाले संस्थागत छात्रों की संख्या 36290 व छात्राओं की 31852 रहीं। जबकि व्यक्तिगत छात्र 1613 व छात्राएं 1146 रहीं।

    इससे पहले यूपी बोर्ड के सचिव ने सोमवार को सूचना जारी कर सभी स्कूलों को इससे अवगत कराया दिया था। विद्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in तथा एनआइसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर देख सकते हैं।