Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board 10th 12th Result 2022: आ गया यूपी बोर्ड हाईस्कूल का परिणाम- यहां चेक करें अपना रिजल्ट

    By Pragati ChandEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jun 2022 02:43 PM (IST)

    UP Board 10th 12th Result 2022 यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों का रिजल्ट का इंतजार समाप्त हुआ। 10वीं का रिजल्ट आ गया है। आइए हम ...और पढ़ें

    Hero Image
    UP Board 10th 12th Result 2022: यूपी बोर्ड का परिणाम जारी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    गोरखपुर, जेएनएन। यूपी बोर्ड हाईस्कूल 10वीं और इंटरमीडिएट 12वीं के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम का इंतजार समाप्त हुआ।। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल का परिणाम जारी कर दिया गया है। इंटरमीडिएड के विद्यार्थियों को इसके लिए शाम चार बजे तक का इंतजार करना होगा। आइए हम आपको बताते हैं कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट आप कैसे चेक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां जारी होगा यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट: यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित हो गया है। आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।

    विद्यार्थी ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

    • यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
    • होमपेज पर ‘UPMSP UP Board Result‘ लिंक पर क्लिक करें।
    • रोल नंबर और जन्म तिथि आदि जैसे आवश्यक क्रेडेंशियल भरें।
    • विवरण जमा करें। इतना करने के बाद परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
    • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट रख लें।

    10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए क्लिक करें- 

    इन बातों का रखें खास ध्यान

    • यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
    • विद्यार्थी अपना परिणाम जानने के लिए वेबसाइट के अलावा एसएमएस और डिजिलॉकर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एसएमएस से रिजल्ट देखने के लिए विद्यार्थियों को UP10ROLLNUMBER टाइप करके 56263 पर भेजना होगा। इसके अलावा UP12ROLLNUMBER टाइप करके 56263 पर भेज सकते हैं।
    • विद्यार्थियों को अपना परिणाम जानने के लिए बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर पता होना चाहिए साथ ही एडमिट कार्ड पर दिया स्कूल कोड भी मालूम होना चाहिए। रिजल्ट चेक करने के लिए इसकी जरूरत होगी।
    • यूपी बोर्ड परीक्षा में नंबर बढ़ाने या पास कराने को लेकर किसी भी तरह के फोन या मैसेज पर विद्यार्थी यकीन न करें। यूपी बोर्ड ने ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की है, जिसके लिए आपसे संपर्क किया जाएगा।
    • विद्यार्थियों को यदि रिजल्ट में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो इन हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5310, 1800-180-5312, 1800-180-6607, 1800-180-6608 पर संपर्क कर सकते हैं। ये बोर्ड द्वारा जारी किए गए हैं।
    • रिजल्ट चेक करने के लिए ऊपर दिए गए वेबसाइट के साथ ही up.nic.in, upresults.nic.in, upmsp.edu.in, results.upmsp.edu.in, का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

    12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए क्लिक करें-

    परिणाम को लेकर बच्चों पर न बनाएं दबाव: मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र की मनोवैज्ञानिक सीमा श्रीवास्तव ने कहा है कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट आ गया है, इसे लेकर गोरखपुर के विद्यार्थी की बेचैनी बढ़ी होगी। अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि वह उनका ढांढस बधाते रहे। उन्होंने अपील की है कि नंबर कम मिलने पर कोई भी अभिभावक किसी भी स्थिति में बच्चों पर दबाव न बनाए।