Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर ग्रामीण सीट पर मतदाताओं का मिजाज शहरी, जातिगत समीकरणों के बावजूद विकास को दे रहे तरजीह

    By Pragati ChandEdited By:
    Updated: Thu, 24 Feb 2022 09:50 AM (IST)

    गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट के मतदाताओं का मिजाज पूरी तरह शहरी है। इस सीट पर वोटों के ध्रुवीकरण के बावजूद त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा का परचम लहराना इस बात का प्रमाण है कि यहां मतदाता जातिगत समीकरण के बावजूद विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हैं।

    Hero Image
    गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट है लेकिन वोटरों का मिजाज शहरी है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    गोरखपुर, जागरण मतदाता। नाम भले ही गोरखपुर ग्रामीण है, लेकिन मतदाताओं का मिजाज पूरी तरह शहरी है। यहां की राजनीतिक आब-ओ-हवा ठीक वैसी ही है, जैसी गोरखपुर शहर की। अभी महज दो चुनाव ही देख पाई इस विधानसभा सीट पर वोटों के ध्रुवीकरण के बावजूद त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा का परचम लहराना इस बात का प्रमाण है कि यहां के मतदाता तमाम जातिगत समीकरणों के बावजूद विकास को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हैं। गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट का छोटा सा इतिहास आने वाले चुनाव में क्या संकेत दे रहा है, इस पर प्रकाश डालती रजनीश त्रिपाठी की रिपोर्ट....

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट वर्ष 2009 में तभी अस्तित्व में आ गई थी, जब पहली बार लोकसभा चुनाव में गोरखपुर शहर लोकसभा सीट की पांच विधानसभा सीटों में इसे शामिल किया गया था। इस विधानसभा क्षेत्र में कौड़ीराम, मानीराम, मुंडेरा बाजार विधानसभा सीट की कुछ न्याय पंचायतों के साथ गोरखपुर शहर सीट के बड़े हिस्से को शामिल किया गया। आलम यह हुआ कि पुराने शहर की बड़ी आबादी गोरखपुर ग्रामीण सीट की मतदाता हो गई। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मानीराम से विधायक विजय बहादुर यादव को कमल का फूल थमाकर मैदान में उतारा तो परिसीमन में यादव, मुस्लिम और निषाद वोटों की गणित बैठाकर समाजवादी पार्टी ने जफर अमीन डक्कू को अपना प्रत्याशी बनाया। मुकाबला आमने-सामने का होने पाता, इसके पहले बसपा ने दलित वोट बैंक के साथ रामभुआल निषाद को प्रत्याशी बनाकर ऐसा दांव चल दिया जिसने भाजपा और सपा दोनों के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी। तीनों दल अभी जीत-हार की गणित बैठा ही रहे थे कि भोजपुरी फिल्मों और टीवी सीरियल की चर्चित अभिनेत्री काजल निषाद भी कांग्रेस का झंडा लेकर मैदान में उतर गईं। भाजपा के विजय बहादुर यादव शहरी मतदाताओं के साथ बिरादरी के यादव वोटों को सहेजने में जुट गए तो सपा के जफर मुस्लिम और सपा के बेस यादव वोटों के सहारे जीत की कोशिश में लग गए। इधर रामभुआल निषाद बसपा के बेस दलित वोटों के साथ मैदान में थे तो काजल भी निषाद वोटों में सेंध लगाकर जीत के दावे कर रही थीं। लेकिन पहले चुनाव परिणाम में ही भाजपा के विजय बहादुर यादव की जीत ने यह साबित कर दिया कि इस सीट का नाम ही बस ग्रामीण है मतदाताओं का मिजाज पूरी तरह शहरी है।

    पांच साल बाद 2017 के चुनाव में परिस्थितियां ही नहीं प्रत्याशियों के चेहरे और उनकी दलगत निष्ठा भी बदल गई। इस सीट से भाजपा के विधायक रहे विजय बहादुर यादव के सपा में जाने के बाद भाजपा ने बिपिन सिंह को टिकट देकर प्रत्याशी बनाया, जिनके पिता अंबिका सिंह उसी कौड़ीराम सीट से कई बार विधायक रह चुके थे, जिसका कुछ हिस्सा ग्रामीण सीट में शामिल हुआ था। भाजपा से बिपिन सिंह तो सपा से विजय बहादुर ने दावेदारी की ही थी कि इसी बीच निषाद आंदोलन को लेकर हुए कसरवल कांड से सुर्खियों में आए डा. संजय कुमार ने निषाद पार्टी का झंडा उठाकर इस सीट से ताल ठोक दी। बसपा ने अपने सोशल इंजीनियङ्क्षरग के फार्मूले के तहत राजेश पांडेय को प्रत्याशी बनाया। सारे प्रत्याशी जातिगत आंकड़ों और समीकरण के आधार पर जीत के दावे कर रहे थे, लेकिन परिणाम एक बार फिर भाजपा के पक्ष में आया। यादव, मुस्लिम, निषाद और दलित मतदाताओं में भाजपा की जबरदस्त सेंध का नतीजा हुआ कि इस सीट पर दोबारा भगवा लहराया और बिपिन सिंह यहां से विधायक चुने गए।

    पिछले चुनाव में जीत के मामूली अंतर के चलते सपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव पर दांव लगाया है तो भाजपा ने विधायक बिपिन सिंह को इस विश्वास के साथ मैदान में उतारा है कि पांच सालों में विकास की आंधी में पूरी तरह शहरी हो चुकी इस सीट के मतदाताओं का साथ भाजपा को मिलेगा। बसपा के दारा निषाद और कांग्रेस से देवेंद्र निषाद भी अपने-अपने समीकरण लेकर मैदान में हैं। इस बार जनता किसके लिए जनार्दन साबित होगी यह तो 10 मार्च के नतीजे ही बताएंगे।

    वर्ष 2017

    कुल मतदाता 394353

    कुल मतदान 235963

    जातिगत आंकड़े अनुमानित

    यादव : 40000

    मुसलमान : 75000

    ब्राह्मण : 30000

    निषाद : 75000

    दलित : 60000

    क्षत्रिय : 15000

    सैंथवार : 15000

    अन्य पिछड़ा : 52000

    विपिन सिंह भाजपा 83686

    विजय बहादुर यादव सपा 79276

    संजय कुमार निषाद 34901

    राजेश पांडेय बसपा 30097

    वर्ष 2012

    कुल मतदाता 340646

    कुल मतदान 187979

    विजय बहादुर यादव भाजपा 58849

    जफर अमीन डक्कू सपा 41864

    रामभुआल निषाद बसपा 41338

    काजल निषाद कांग्रेस 17636