Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा, 5 वर्षों से देश में खाद्यान्न उत्पादन में पहले स्थान पर है यूपी

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Tiwari
    Updated: Mon, 14 Nov 2022 05:05 PM (IST)

    UP Latest News कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सपा सरकार में अनुदानित बीज की मात्रा 4.5 लाख क्विंटल थी जो भाजपा सरकार ने बढ़ाकर 7.5 क्विंटल कर दिया। इसके साथ ही सरकार दलहन व तिलहन के चार लाख मिनी किट किसानों में वितरित कर चुकी है।

    Hero Image
    कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि 32 प्रतिशत गेहूं का उत्पादन अकेले उत्तर प्रदेश में हो रहा है।

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। रबी उत्पादकता समीक्षा गोष्ठी में उत्तर प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि मंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश खाद्यान्न उत्पादन में पिछले पांच सालों से देश में पहले स्थान पर है। देश में 32 प्रतिशत गेहूं का उत्पादन अकेले उत्तर प्रदेश में हो रहा है। खेती की गुणवत्ता के लिए अधिक मात्रा में खाद के प्रयोग से बचने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि अच्छे बीज, समय पर बुवाई व तकनीकी के कारगर प्रयोग से किसान उत्पादन बढ़ा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि सरकार सभी ब्लाकों में 50 फीसद अनुदान पर बीज उपलब्ध करा रही है। उन्होंने बताया कि सपा सरकार में अनुदानित बीज की मात्रा 4.5 लाख क्विंटल थी जो भाजपा सरकार ने छह साल में बढ़ाकर 7.5 क्विंटल कर दी है। इसके साथ ही सरकार दलहन व तिलहन के चार लाख मिनी किट किसानों में वितरित कर चुकी है।

    पराली जलाने की समस्या का जिक्र करते हुए कृषि मंत्री ने बताया कि पंजाब की तुलना में उत्तर प्रदेश में पराली जलाने के मामले न्यूनतम हैं। किसानों के हित में प्रदेश सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि 450 करोड़ों रुपए का अनुदान कृषि यंत्रों पर दिया गया है। पिछले साल में 28 हजार सोलर पंप काम कर रहे थे। इस साल 30 हजार सोलर पंप लगाने का लक्ष्य है। सोलर पंप के लिए अब तक गोरखपुर मंडल के 30 प्रतिशत से अधिक किसानों ने आवेदन किया है।

    उन्होंने आगे कहा कि रिकार्ड गन्ना मूल्य भुगतान से गन्ने की खेती का रकबा 22 लाख हेक्टेयर से बढ़कर अब 27 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है। दुनिया में प्राकृतिक कृषि उत्पादों की बढ़ती मांग को देखते हुए सभी जिलों में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है।

    मोटे अनाजों के उत्पादन के लिए किसानों को करेंगे प्रोत्साहित

    कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर दुनिया के 70 देशों ने एक स्वर में वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में मनाने का संकल्प लिया है। पीएम मोदी के प्रयासों से ज्वार, बाजरा, कोदो, सांवा आदि मोटे अनाजों को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान मिलने जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष के अनुरूप प्रदेश सरकार 2.5 लाख किसानों को मोटे अनाजों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करेगी।

    गोरखपुर के सांसद रवि किशन बनेंगे ब्रांड एंबेसडर

    कृषि मंत्री ने मंच से मोटे आनाज और मिलेट वर्ष के जिक्र के दौरान कहा कि मोटे आनाज को पहचान दिलाने और किसानों को जागरूक करने के लिए सदर सांसद रवि किशन शुक्ला को मोटे आनाजों का ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए चुना जाए तो अच्छा होगा। क्योंकि अपने बीच का ही कोई सांसद किसी कार्य के लिए ब्रांड एंबेसडर चुना जाता है तो इसके लिए और गौरव की बात क्या होगी। कृषि मंत्री द्वारा नाम लिए जाने पर मंच पर उपस्थित सांसद रवि किशन ने खड़ा होकर अभिवादन करते हुए अपनी सहमति जताई।