Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिट एंड रन: गोरखपुर में बेकाबू कार ने तीन युवकों को कुचला, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

    Updated: Mon, 11 Mar 2024 07:08 AM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में रविवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां रात में खाना खाने के बाद तीन लोग घर से बाहर निकल कर टहल रहे थे। टहलते हुए सभी रामनगर चौराहे पर पर आ गए। इस दौरान एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने उन्‍हें टक्‍क्‍र मार दी। इस घटना में दो की मौत हो गई और एक शख्‍स गंभीर रुप से घायल हो गया।

    Hero Image
    गोरखनाथ में रामनगर चौराहे के पास हुई दुर्घटना

    जागरण संवाददाता,गोरखपुर। बेकाबू कार ने रविवार की रात रामनगर चौराहे के पास भोजन करके टहल रहे तीन युवकों को कुचल दिया।दुर्घटना में दो की मौके पर ही मृत्यु हो गई। गंभीर रुप से घायल तीसरे युवक को स्वजन ने बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवकों को कुचलने के बाद कार लेकर चालक फरार हो गया।सीसी कैमरे में घटना कैद हो गई।फुटेज की मदद से गारेखनाथ थाना पुलिस चालक की तलाश कर रही है।

    गोरखनाथ के जाहिदाबाद में रहने वाले 42 वर्षीय मोईन,अकील अहमद और ताहिर रविवार की रात में 10 बजे भोजन करने के बाद सड़क पर टहल रहे थे।इसी बीच पीछे से आयी काली रंग की तेज रफ्तार कार ने तीनों को कुचल दिया।

    ठोकर लगने के बाद मोईन 30 फीट व अकील 10 फीट दूर जा गिरे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।इस हादसे का बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पास के दुकान में लगे सीसी कैमरे में यह दुर्घटना कैद हो गई। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि फुटेज की मदद से कार की तलाश चल रही है।भागते समय कार चालक कई जगह कैमरे में दिखा है।जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    तीन सेंकड में तबाह हुआ तीन परिवार

    रामनगर चौराहे पर जिस जगह दुर्घटना हुई है वहां सड़क पर रोडवेज की बस खड़ी थी।भोजन करने के बाद टहल रहे मोईन,अकील व ताहिर जब बस के पास पहुंचे तो जैसे ही आगे बढ़ने का प्रयास किया पीछे से आयी तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया।तीन सेकंड के भीतर हुई इस दुर्घटना में तीन परिवार तबाह हो गया।