Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoria News: तिलक समारोह से लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

    By Pragati ChandEdited By:
    Updated: Thu, 28 Apr 2022 05:48 PM (IST)

    हादसा खुखुंदू थाना क्षेत्र के मुजुरी चौराहे के समीप भटनी- भरथुआ मार्ग पर हुआ। तिलक समारोह में शामिल होकर लौटते समय बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने ...और पढ़ें

    Hero Image
    सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    गोरखपुर, जागरण टीम। देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के मुजुरी चौराहे के समीप बुधवार की रात भटनी- भरथुआ मार्ग पर अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मृत युवक तिलक समारोह से लौट रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। उधर, मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे हुआ हादसा: भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम उसका गांव के रहने वाले मनीष सिंह पुत्र शारदा सिंह इन दिनों गोरखपुर के कुसम्ही शटरिंग का कार्य कर रहे थे। साथ काम करने वाले गोरखपुर के बसारतपुर शाहपुर के रहने वाले सुनील कुमार भारती पुत्र स्व. जयराम भारती के साथ बाइक से बुधवार को गांव में आयोजित एक तिलक समारोह में हिस्सा लेने के लिए आए। रात को तिलक समारोह से दोनों बाइक से ही गोरखपुर लौट रहे थे। अभी यह मुजुरी चौराहे के समीप पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे इनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। आसपास के लोगों ने हादसे के बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल की जांच की और फिर स्वजन को इसकी जानकारी दी।

    मोबाइल की घंटी लेकर आई दोनों की मृत्यु की सूचना: भटनी के उसका गांव में तिलक समारोह में चल रहा था। अचानक रात को मनीष के घर मोबाइल की घंटी बंजी और मनीष समेत उनके दोस्त की मृत्यु की सूचना मिली। गांव के होनहार की मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। हर तरफ रोने की आवाज सुनाई देने लगी। पत्नी रीमा देवी दहाड़ मारकर रोने लगी और रोते-रोते बेहोश हो जाती। वहीं मां मिथिलेश देवी का भी रोते-रोते बुरा हाल हो गया था।

    चालक से मजदूर बन घर की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में जुटे थे मनीष: मनीष सिंह के भाई का कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थी। मनीष की शादी रीमा के साथ हुई और रीमा से पांच वर्ष का एक बेटा सूरज है। वह पहले वाहन चालक थे, कार्य न मिलने के चलते वह शटरिंग का कार्य करने लगे। रीमा से वह चौरीचौरा जाने की बात कहते हुए निकले और गांव चले गए। लौटते समय सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। उधर सुनील की मां मीरा देवी मुखबधिर है। जब वह थाने पर पहुंची तो जवान बेटे का शव देख वह परेशान दिखी। बार-बार वह अचेत हो जा रही थी।