Gorakhpur News: ससुराल में ट्रक चालक की पिटाई कर 47 हजार रुपये लूटा, जांच में जुटी पुलिस
गोरखपुर के जंगल सिकरी गांव में एक ट्रक चालक के साथ उसके साढ़ू और रिश्तेदारों द्वारा मारपीट और लूटपाट की घटना सामने आई है। खोराबार थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार चालक अनूप यादव ने आरोप लगाया है कि ससुराल में उससे गाली-गलौज की गई और उसके साढ़ू गोपाल यादव ने साथियों के साथ मिलकर 47 हजार रुपये छीन लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। जंगल सिकरी गांव में गुरुवार की रात पारिवारिक रिश्ते तब शर्मसार हो गए।ससुराल पहुंचे ट्रक चालक से उसके साढ़ू और रिश्तेदारों ने मारपीट कर 47 हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित ने खोराबार थाने में तहरीर दी है, जिसमें साढ़ू पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस आरोप की जांच कर रही है।
झंगहा के लक्ष्मीपुर गांव के धोबौली टोला में रहने वाले अनूप यादव ट्रक चालक है।तहरीर में उसने लिखा है कि गुरुवार की शाम बल्ली चौराहा, खोराबार से सीमेंट लोड कर डांगीपार स्थित एक दुकान पर पहुंचा था।
व्यापारी से 47 हजार रुपये भुगतान लेने के बाद वह रात करीब आठ बजे जंगल सिकरी स्थित अपनी ससुराल पहुंचा।अनूप का आरोप है कि वहां मौजूद ससुराल वालों ने पहले उससे गाली-गलौज की और फिर बड़े साढ़ू गोपाल यादव को बुला लिया।
गोपाल यादव ने अपने साथियों संग मिलकर उसकी पिटाई की और जेब में रखे 47 हजार रुपये छीन लिए। पीड़ित ने बताया कि गोपाल यादव पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।