Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन से यात्रा करने पर अब साढ़े चार घंटे पहले पहुंच जाएंगे मुंबई, जानें-क्‍या है विशेषता

    आने वाले दिनों में पूर्वोत्तर रेलवे के रूटों पर भी 100 की जगह 130 किमी प्रति घंटे की गति से ट्रेनें चलाई जाएंगी। रफ्तार बढ़ाने के लिए रेल लाइनों और स्लीपरों को बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

    By Satish chand shuklaEdited By: Updated: Sat, 30 Jan 2021 03:21 PM (IST)
    Hero Image
    ट्रेनों की स्‍पीड बढ़ने के संबंध में फाइल फोटो।

    गोरखपुर, जेएनएन। अवध स्पेशल एक्सप्रेस से मुंबई की यात्रा करने वाले पूर्वांचल और बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब लोग इस ट्रेन से गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस तक लगभग 1843 किमी की यात्रा 39.15 की जगह महज 34.40 घंटे में पूरी कर लेंगे। रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन की रफ्तार बढ़ाने के  साथ ही ठहराव भी कम कर दिया है। यह ट्रेन कानपुर से बांद्रा रेलमार्ग पर अधिकतम 100 की जगह 130 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। रेलवे बोर्ड ने रफ्तार बढ़ाने व ठहराव कम करने के साथ ही अवध एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार और समय सारिणी भी बदल दिया है। यह ट्रेन गोरखपुर से रोजाना अपराह्न 1.20 की जगह शाम 5.25 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 4.35 की जगह 4.05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। दरअसल, भारतीय रेलवे स्तर पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के साथ ठहराव भी कम किए जा रहे हैं। इससे समय की बचत हो रही है। आने वाले दिनों में पूर्वोत्तर रेलवे के रूटों पर भी 100 की जगह 130 किमी प्रति घंटे की गति से ट्रेनें चलाई जाएंगी। रफ्तार बढ़ाने के लिए रेल लाइनों और स्लीपरों को बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 52 की जगह 60 किग्रा वाले लाइनें व स्लीपर लगाए जा रहे हैं। स्टेशन यार्डों में मजबूत प्वाइंट लगाने के अलावा डबल डिस्टेंट सिग्नल लगाने की तैयारी चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महज स्टापेज स्टेशन बनकर रह गया गोरखपुर

    अवध एक्सप्रेस का बरौनी तक मार्ग विस्तार हो जाने के साथ ही गोरखपुर अब महज स्टापेज (ठहराव) स्टेशन बनकर रह जाएगा। अभी तक यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन गोरखपुर से और तीन दिन मुजफ्फरपुर से बांद्रा टर्मिनस तक चल रही थी।  शुरुआत में लखनऊ से कोटा तक चलने वाली  09039-09040 और 09037- 09038 अवध एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर और गोरखपुर के रास्ते बरौनी से बांद्रा टर्मिनस के बीच चलने लगी है।

    30 से 31 घंटे में पहुंच जाती है कुशीनगर व एलटीटी

    गोरखपुर से चलने वाली कुशीनगर और गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस करीब 1700 किमी की यात्रा 30 से 31 घंटे में पूरी कर लेती हैं। 01016 कुशीनगर एक्सप्रेस 16.90 किमी की यात्रा 30.25 घंटे तथा 02541 गोरखपुर-एलटीटी 16.82 किमी की यात्रा 30.10 घंटे में पूरी करती है।