Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur Railway Station: बदले प्‍लेटफार्म से चलेंगी ट्रेनें- यहां देखें किस प्‍लेटफार्म से चलेगी कौन सी ट्रेन

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jan 2021 03:45 PM (IST)

    गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें 45 दिन तक दूसरे प्लेटफार्मों से चलाई जाएंगी। प्लेटफार्म नंबर चार से चलने वाली ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्मों से संचालित किया जा रहा है। सभी स्पेशल ट्रेनों के लिए प्लेटफार्म निर्धारित कर दिए गए हैं।

    Hero Image
    गोरखपुर रेलवे स्‍टेशन पर 45 दिन तक ट्रेनें बदले प्लेटफार्म से चलाई जाएंगी। - फाइल फोटो

    गोरखपुर, जेएनएन। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार का वाशेबल एप्रन (धुलाई करने वाला रेल लाइन का फर्श) बन रहा है।  निर्माण कार्य के चलते स्टेशन प्रबंधन ने प्लेटफार्म को पूरी तरह से ब्लाक कर दिया है। इसके चलते ट्रेनें लगभग 45 दिन तक दूसरे प्लेटफार्मों से चलाई जाएंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ङ्क्षसह के अनुसार प्लेटफार्म नंबर चार से चलने वाली ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्मों से संचालित किया जा रहा है। सभी स्पेशल ट्रेनों के लिए प्लेटफार्म निर्धारित कर दिए गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेनों के लिए निर्धारित प्लेटफार्म

    प्लेटफार्म नंबर एक - 05114, 05529, 04654, 05269, 04186, 05003, 01015, 05251, 09040, 09038, 02563, 05273, 01016, 04673, 04653, 05001, 02529, 05007।

    प्लेटफार्म नंबर दो- 02566, 04009, 09034, 02531, 05028, 02556, 02165, 02166, 09033, 05027, 05017, 05004।

    प्लेटफार्म नंबर तीन - 02574, 05113, 05252, 02408, 09601, 05008, 09451, 05002, 05117, 02554, 02530, 03020, 05097, 05118, 05531, 04010, 05530, 02565, 02553, 05098, 05101, 02532, 05910।

    प्लेटफार्म नंबर पांच - 01079, 01080, 02521, 01056, 09089, 09090, 05104, 09037, 09039, 01116, 05532, 05103, 09452, 05029, 01055, 02407।

    प्लेटफार्म नंबर छह- 02570, 04185, 02558, 05064, 05066, 05102, 02564, 05006, 05105, 05274, 04674, 08202, 02569, 02522, 02573, 05106, 03019, 02557, 05024, 05270, 09602, 05909।

    प्लेटफार्म नंबर सात - 02032, 05063, 05065, 05067, 05010, 02596, 05023, 02572, 05022, 02592, 02590, 02571, 02595, 02588, 05005, 02031।

    प्लेटफार्म नंबर आठ - 01115, 05018, 05058, 05047, 05051, 05049, 08206, 02587, 05068, 02512, 05021, 05030, 05057, 05009।

    प्लेटफार्म नंबर नौ - 05069, 05045, 02591, 02511, 02589, 05050, 02597, 05052, 05048, 02555, 02542, 02598, 05046, 08201, 08205, 02541, 05070।

    प्लेटफार्म नंबर टू ए - 05080, 05079।

    आज निरस्‍त रहेंगी यह ट्रेनें

    पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों का निरस्तीकरण जारी है। 22 जनवरी को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर तथा 24 जनवरी को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल निरस्त रहेगी। इसके अलावा कुछ ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी। इसके अलावा 02573 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक क्लोन स्पेशल 31 जनवरी से तथा 02574 आनन्द विहार टर्मिनस- मुजफ्फरपुर साप्ताहिक क्लोन स्पेशल 1 फरवरी से निरस्त रहेगी।