Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur Accident: खड़ी कार में पीछे से ट्रालर ने मारी टक्कर, पांच घायल

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 08:36 AM (IST)

    गगहा में मंगल बाजार के पास एक ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मार दी जिससे पांच लोग घायल हो गए। दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। दूसरी घटना में सुरवलिया चौराहे पर एक बोलेरो विद्युत पोल से टकरा गई जिससे चालक घायल हो गया। हरपुर-बुदहट में एक व्यक्ति ने अपने भाई पर बोलेरो गायब करने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    संवाद सूत्र, गगहा। थाना के मंगल बाजार के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे खड़ी कार में पीछे से ट्रालर ने ठोकर मार दिया। इससे कार सवार पांच लोग घायल हो गए। दो की स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौरी चौरा थाना व नगर पंचायत के भगवानपुर निवासी रवींद्र, हरिकेश, रामध्यान, ऋषिकेश व थाना के ही फुलवरिया गांव निवासी काशीनाथ कार से बुधवार को बड़हलगंज से लौट रहे थे। दोपहर में वह गगहा बाजार के मंगल बाजार के पास कार रोके थे।

    उसी समय पीछे से आ रहे ट्रालर ने कार में टक्कर मार दिया। इससे सभी पांचों लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गगहा पुलिस व एंबुलेंस को दी। सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचा गया।

    यहां प्राथमिक उपचार के बाद रवींद्र व हरिकेश की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। शेष लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे के बाद चालक ट्रालर छोड़कर भाग गया। ट्रालर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

    यह भी पढ़ें- पिपराइच बवाल: छात्र की हत्या में शामिल तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक लाख का था इनामी

    विद्युत पोल से टकराई बोलेरो, चालक घायल

    मगहर की तरफ से तेज रफ्तार आ रही बोलेरो अनियंत्रित होकर थाना के सुरवलिया चौराहे पर एक विद्युत पोल में टकरा गई। इससे पोल टूट गया और चालक हरेंद्र यादव घायल हो गए। चौराहे पर मौजूद प्रधान प्रतिनिधि मिथिलेश गुप्ता ग्रामीणों के सहयोग से चालक को गाड़ी से बाहर निकाल कर संतकबीर नगर के सदर अस्पताल ले गए। वहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं, विद्युत उपकेंद्र अनंतपुर हरपुर को सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई गई।

    भाई पर लगाया बोलेरो गायब करने का आरोप

    हरपुर-बुदहट थाना के गोरेडीह निवासी जुगनू सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर छोटे भाई पर बोलेरो गायब करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दो वर्ष पूर्व अपने नाम से बोलेरो फाइनेंस कराकर छोटे भाई को चलवाने के लिए कह कर बाहर चला गया। घर आया और बोलेरो के बारे में पूछा तो वह गाली व जान से मारने की धमकी दे रहा है। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।