Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: बेटे से मिलने निकले पिता का शव रेलवे लाइन पर मिला, जीआरपी की सूचना पर पहुंचे स्वजन

    गोरखपुर के झंगहा में नौवावारी पलिपा निवासी विनोद गुप्ता का शव धर्मशाला रेलवे पुल के पास मिला। वह बेटे से मिलने अहमदाबाद जा रहे थे। जीआरपी ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने शव की पहचान की पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस जांच कर रही है। विनोद के परिवार में पत्नी दो बेटे और एक बेटी हैं घटना से परिवार में शोक है।

    By Jitendra Pandey Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 22 Aug 2025 08:22 PM (IST)
    Hero Image
    बेटे से मिलने निकले युवक का शव रेलवे लाइन पर मिला

    जागरण संवाददाता, नई बाजार । झंगहा के नौवावारी पलिपा के रहने वाले विनोद गुप्ता का शव गुरुवार को धर्मशाला रेलवे पुल के पास रेलवे लाइन पर मिला। वह घर से बेटे के पास जाने के लिए नकले थे, उनका बेटा अहमदाबाद स्पोर्ट्स कालेज में पढ़ता है। जीआरपी की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्वजन ने पहचान की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जीआरपी मौत के कारणों की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विनोद गुप्ता के दो बेटे और एक बेटी है। बड़ा बेटा सुभम गुप्ता अहमदाबार स्पोर्ट्स कालेज में पढ़ता है। पत्नी सुनीता का कहना है कि विनोद गुरुवार को बड़े बेटे के पास जाने की बात कहकर निकले। रात दो बजे के करीब जीआरपी पुलिस चाचा अशोक कुमार के पास फोन कर दुर्घटना में विनोद के घायल होने की सूचना दी। इसके बाद जब वह लोग मौके पर पहुंचे तो उनकी मौत हो चुकी थी। विनोद चार भाइयों में सबसे बड़े थे। इस घटना के बाद स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है।