Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Eid 2023: मस्जिद व ईदगाह की तरफ नहीं जाएंगे वाहन, गोरखपुर शहर के इन रास्तों पर लागू हुआ डायवर्जन

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Sat, 22 Apr 2023 08:28 AM (IST)

    Eid-ul-Fitr 2023 गोरखपुर शहर के जामा मस्जिद घंटाघर सहित विभिन्न मस्जिद व ईदगाह की तरफ आज वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस सुबह से मुस्तैद है। सुबह से लागू डायवर्जन नमाज समाप्त होने तक लागू रहेगा।

    Hero Image
    मुबारक खां शहीद मस्जिद में ईद की नमाज पढ़ते लोग। -जागरण

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। ईद पर्व के दिन शनिवार यानी आज मस्जिद व ईदगाह की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। सुबह पांच बजे ही पुलिसबल मुस्तैद हो गई है। सीसी कैमरा व ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। शुक्रवार को ही सुरक्षा-व्यवस्था पर अधिकारियों ने मुहर लगा दी। वहीं, एडीजी अखिल कुमार व आइजी जे. रविन्दर गौड ने जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के साथ कोतवाली, राजघाट व तिवारीपुर क्षेत्र में पैदल गश्त की। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि सुबह छह बजे लागू हुआ डायवर्जन नमाज संपन्न होने तक प्रभावी रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नमाज समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा डायवर्जन

    • जामा मस्जिद, घंटाघर की तरफ से जाने वाले शाहमारुफ की तरफ अलविदा की नमाज शुरू होने से समाप्ति तक विभिन्न प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
    • अलहदादपुर की तरफ से रायगंज होते हुए घंटाघर की तरफ वाहनों का आवागमन नहीं हो सकेगा।
    • नार्मल टैक्सी स्टैण्ड से घंटाघर मार्ग पर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
    • रेती चौराहा से घंटाघर की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
    • इलाहीबाग चौराहा से बहरामपुर बंधे की तरफ जाने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
    • बर्फखाना से भारी वाहनों को शहर की ओर आने से प्रतिबंधित किया जाएगा। उन्हें लालडिग्गी बंधे की ओर मोड़ दिया जाएगा और वाहनों को किसी भी दशा में शहर की ओर नहीं जाने नहीं दिया जाएगा।
    • अलीनगर चौराहा से हजारीपुर जाने वाले वाहनों को विजय चौराहा या तरंग टाकीज की ओर से निकाला जायेगा। दूसरी तरफ जटाशंकर की तरफ से हजारीपुर की तरफ आने वाले वाहन उक्त अवधि तक प्रतिबंधित रहेगा।
    • टीपीनगर तिराहा से नार्मल टैक्सी स्टैण्ड से तुर्कमानपुर व घंटाघर व घोष कंपनी की तरफ आने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
    • हुमायूंपुर ओवरब्रिज, तरंग चौराहा से अलीनगर चौराहे की ओर भारी वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
    • गोरखनाथ ओवरब्रिज रेलवे क्रासिंग से उत्तर गोरखनाथ की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।