Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खिचड़ी मेला को लेकर तीन बदली रहेगी गोरखपुर की यातायात व्‍यवस्‍था, गोरखनाथ मंदिर की तरफ नहीं जाएंगे वाहन

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jan 2021 08:41 AM (IST)

    खिचड़ी मेला को लेकर शहर की यातायात व्‍यवस्‍था में बदलाव किया गया है। बुधवार (13 जनवरी) से तीन दिन तक गोरखनाथ मंदिर की तरफ चार पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। खिचड़ी मेले को ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्जन किया गया है।

    Hero Image
    मकर संक्रांति को लेकर गोरखपुर में तीन दिन तक यातायात व्‍यवस्‍था बदली रहेगी। - फाइल फोटो

    गोरखपुर, जेएनएन। मकर संक्रांति व खिचड़ी मेला को लेकर शहर की यातायात व्‍यवस्‍था में बदलाव किया गया है। बुधवार (13 जनवरी) से तीन दिन तक गोरखनाथ मंदिर की तरफ चार पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। खिचड़ी मेले को ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्जन किया गया है, जो 15 जनवरी की रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगा। डीआइजी/एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि एंबुलेंस, वीआइपी और पास धारक गाड़ियों को छूट मिलेगी। स्थानीय लोगों को निवास प्रमाण पत्र लेकर वाहन पास जारी किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिन तक ऐसे चलेंगे वाहन 

    सोनौली जाने वाले वाहन यातायात कार्यालय की तरफ से धर्मशाला, गंगेज, दुर्गाबाड़ी, सूरजकुंड ओवरब्रिज, ग्रीन सिटी होते हुए जांएगे और सोनौली की ओर से आने वाले वाहन बरगदवां से खजांची की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे। बरगदरवां से जिन्हें गोरखनाथ मंदिर नहीं जाना है, वह औद्योगिक संस्थान मोड़ से डायवर्ट कर रामनगर चौराहा से नकहा ओव‌रब्रिज होकर खजांची होते हुए जाएंगे।

    गोरखपुर से पीपीगंज, फरेंदा, सोनौली की ओर जाने वाले भारी वाहन, राजकीय गाड़ियां छात्रसंघ चौराहा, मोहद्दीपुर, चारफाटकर होते हुए जेलबाईपास, पादरीबाजार, फातिमा, खजांची, स्पोर्ट कॉलेज, घोषीपुरवा, नकहा होते हुए बरगदवां चौकी के सामने से जाएंगी। इसी तरह फरेंदा, पीपीगंज की ओर से आने वाले वाहनों को भी इसी रास्ते का इस्तेमाल करना होगा।

    बरगदवां, आवास विकास कॉलोनी इंडस्ट्रीयल एरिया की तरफ जाने वाले छोटे वाहन, साइकिल को कौडिहवा के पास मुख्य सड़क छोड़कर कौडिहवा मोड़ से गोरखनाथ मंदिर पश्चिमी मार्ग होते हुए सूरजकुंड रेलवे क्रासिंग की ओर भेजा जाएगा।

    गोरखपुर से महराजगंज पिपराइच रोड की तरफ जाने आने वाली गाड़ियां सीएस चौराहा, मोहद्दीपुर, चारफाटक, जेल बाइपास, पादरी बाजार होते हुए पिपराइच की तरफ जाएंगी। फातिमा अस्पताल, खजांची होते हुए महराजगंज को जा सकेंगे।

    दुर्गाबाड़ी तिराहा से गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रासिंग से उत्तर गोरखनाथ मंदिर की ओर किसी प्रकार के वाहन नहीं जाएंगे।

    हुमायूंपुर रेलवे क्रासिंग के उत्तर पश्चिम गोरखनाथ मंदिर की ओर से कोई भी वाहन, रिक्शा नहीं जाएगा।

    रामलीला मैदान से सिंधी गली से गोरखनाथ मंदिर की ओर वाहन, रिक्शा नहीं जाएंगे।

    रसूलपुर तिराहा से मंदिर की ओर, दशहरी बाग से मंदिर की ओर, कौड़िहवा मोड़ से मंदिर की ओर, जाहिदाबार तिराहा से मंदिर की ओर, बरगदवां से श्रद्धालुओं के वाहन छोड़कर कोई भी मंदिर की ओर नहीं जाएंगे।

    यहां पर बनाई गई है वाहन पार्किंग

    लखनऊ, वाराणसी, देवरिया, कुशीनगर से आने वाले दर्शनार्थी यातायात कार्यालय होकर गोरखनाथ मंदिर जाएंगे एवं उनके बड़े वाहन जैसे बस, ट्रैक्टर ट्राली भगवती महिला महाविद्यालय में एवं चार पहिया, बाइक को आरपीएफ ग्राउंड में खड़ा कराया जाएगा।

    सोनौली, फरेंदा की ओर से आने वाले दर्शनासर्थी बरगदवां होते हुए गोरखनाथ मंदिर जाएंगे एवं इनके बड़े वाहन कुष्ठ आश्रम एवं स्प्रिंगर मोड़ रोड के दोनों तरफ व चार पहिया, बाइक को औद्योगिक केंद्र में खड़ा कराया जाएगा।

    महरागंज एवं पिपराइच की ओर से आने वाले दर्शनार्थी खजांची चौराहा, फर्टिलाइजर से नकहा होते हुए आएंगे और इनके वाहन को रामनगर चौराहा से दाहिने टर्न कर कुष्ठ आश्रम एवं स्प्रिंगर मोड़ रोड के दोनों ओर खड़ा कराया जाएगा। इसी तरह चार पहिया और बाइक को औद्योगिक केंद्र में पार्क करना होगा।

    यहां से होगी श्रद्धालुओं की इंट्री

    धर्मशाला चौराहा से तरंग ओवरब्रिज होते हुए गोरखनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को गेट नंबर दो और बरगदवां की ओर से आने वाले लोग गेट नंबर तीन से प्रवेश करेंगे। दर्शन के बाद गेट नंबर चार व गेट नंबर से एक से निकलेंगे।

    श्रद्धालु यहां जमा करें जूता/चप्पल

    नाईट ग्रिल रेस्टोरेंट गोरखनाथ निकट जिला सहकारी बैंक गोरखनाथ

    बद्रीनाथ टिंबर ट्रेडर्स के सामने मंदिर गेट नंबर तीन के पूर्व

    बरनवाल ज्वैलर्स के सामने निकट गोरखनाथ मंदिर गेट नंबर दो

    मोती मार्डन किचन बाजार के सामने निकट गोरखनाथ थाना