Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोटो : ठंड में बालू के अवैध खनन की गर्मी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jan 2022 04:22 PM (IST)

    मिश्रौलिया थाना क्षेत्र में बालू का अवैध खनन बड़े पैमाने पर हो रहा है। कड़ाके की ठंड में इससे जुड़े लोग चांदी काट रहे हैं। शीतलहर भरे मौसम में सुबह-शाम नदी के निकट गाड़ियां खड़ी हो जाती हैं और इसी पर बालू लादकर ढोया जाता है। सर्द मौसम में किसी जिम्मेदार की ओर से जांच नहीं की जा रही है जबकि पुलिस का रवैया सवालों के घेरे में रहता है।

    Hero Image
    फोटो : ठंड में बालू के अवैध खनन की गर्मी

    सिद्धार्थनगर : मिश्रौलिया थाना क्षेत्र में बालू का अवैध खनन बड़े पैमाने पर हो रहा है। कड़ाके की ठंड में इससे जुड़े लोग चांदी काट रहे हैं। शीतलहर भरे मौसम में सुबह-शाम नदी के निकट गाड़ियां खड़ी हो जाती हैं और इसी पर बालू लादकर ढोया जाता है। सर्द मौसम में किसी जिम्मेदार की ओर से जांच नहीं की जा रही है, जबकि पुलिस का रवैया सवालों के घेरे में रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र में बूढ़ी राप्ती नदी का मधवापुर घाट अवैध खनन के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए है। महीनों से यहां अवैध खनन किया जा रहा है। जिसकी न तो खनन विभाग जांच कर रहा है और न ही पुलिस प्रशासन। इधर मौसम भी कारोबारियों का साथ दे रहा है। सुबह-शाम दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रालियों पर बालू लादकर ढोया जा रहा है। इससे जहां राजस्व की क्षति होती है, वहीं बंधे से सटे गांवों का भी नुकसान होता है। अवैध खनन से नदियों का रूख भी बदल जाने का खतरा बना रहता है।

    ग्रामीणों में राम सुरेश, सोहन, महबूब, राधेश्याम का कहना है कि घाट के पास चले जाएं तो यहां हर समय निशान मिलेगा। धंधे से जुड़े लोग अपने-अपने हिस्से के लिए दिन में निशान लगा देते हैं और फिर शाम व सुबह में चिह्नित स्थान पर बालू की खोदाई कराकर उसको निर्धारित स्थान पर पहुंचाते हैं। गांवों में बालू भरी प्रति ट्राली के लिए दो-दो हजार रुपया वसूला जाता है। यदि प्रशासन की ओर से छापेमारी की जाए तो कई लोग पकड़ में आ सकते हैं, जिनकी संलिप्तता अवैध खनन में जुड़ी होती है। जांच नहीं होती है, इसलिए धड़ल्ले से अवैध खनन का धंधा चल रहा है।

    उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है। अवैध खनन हो रहा है तो गलत है। समय-समय पर छापेमारी के साथ कार्रवाई की जाती है। इसका धंधा हो रहा है तो ग्रामीण इसकी सूचना दें, तत्काल जांच कर कार्रवाई की जाएगी।