डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, छतों से बरसे ईंट- पत्थर- तीन लोग गंभीर
होली पर्व के मौके पर डीजे की धून को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस दर्जन भर लोगों को हिरासत ...और पढ़ें

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोहरवालिया कला में होली के अवसर पर डीजे में बज रहे गाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान हुए मारपीट में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया।
यह है पूरा मामला
होली की दोपहर गांव में कुछ युवक झुंड के साथ ठेले पर डीजे रखकर अबीर गुलाल उड़ाते हुए रास्ते से गुजर रहे थे। अभी कुछ दूर गए ही थे कि तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने गाने की धुन पर विरोध जताना शुरू कर दिया। इसी बीच दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते होली खेल रहे लोगों पर लाठी डंडा व छतों से ईंट पत्थर की बरसात शुरू हो गई। जिसमें जय जायसवाल, कृपाल जायसवाल व रामभवन को गंभीर चोट आई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक पुरंदरपुर सत्येंद्र कुमार राय ने घायलों को इलाज हेतु तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया। जहां तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।
गांव में पुलिस बल तैनात
बताया जा रहा है कि राम भवन के पेट में चाकू लग जाने के कारण उसकी हालत काफी नाजुक हो गई है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल व पीएसी तैनात कर दी गई है। एएसपी निवेश कटियार ने कहा कि एक पक्ष के छह आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद दोषियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।