Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर पहुंचे पूर्वोत्तर रेलवे के तीन इकोनामी एसी कोच

    पूर्वोत्तर रेलवे के तीन इकोनामी एसी कोच गोरखपुर पहुंच गए हैं। फिट होने के लिए न्यू वाशिंग पिट में खड़े हैं। पहला कोच 30 अक्टूबर को गोरखपुर से बनकर चलने वाली गोरखपुर-यशवंतपुर कोचीन एक्सप्रेस की नई लिंकहाफमैन बुश (एलएचबी कोच) रेक में लगेगा।

    By Rahul SrivastavaEdited By: Updated: Sat, 09 Oct 2021 08:15 AM (IST)
    Hero Image
    गोरखपुर पहुंचे एनईआर के तीन इकोनामी एसी कोच। जागरण

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता : बेहतर सुविधाओं और कम किराये वाले पूर्वोत्तर रेलवे के तीन इकोनामी एसी कोच गोरखपुर पहुंच गए हैं। फिट होने के लिए न्यू वाशिंग पिट में खड़े हैं। पहला कोच 30 अक्टूबर को गोरखपुर से बनकर चलने वाली गोरखपुर-यशवंतपुर कोचीन एक्सप्रेस की नई लिंकहाफमैन बुश (एलएचबी कोच) रेक में लगेगा। शुरुआत में यह कोच गोरखपुर से बनकर चलने वाली कोचीन एक्सप्रेस की तीन रेक में लगाए जाएंगे। इसके बाद अन्य प्रमुख ट्रेनों में भी इनका उपयोग शुरू हो जाएगा। प्रथम चरण में पूर्वोत्तर रेलवे को 20 इकोनामी एसी कोच मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इकोनामी एसी कोच में 72 की जगह 83 बर्थ

    अति आधुनिक इकोनामी एसी कोच में 72 की जगह 83 बर्थ हैं। यात्रियों की सुविधा के साथ रेलवे को भी अतिरिक्त 11 बर्थ का फायदा मिलेगा। एक कोच में और 11 लोग यात्रा कर सकेंगे। आने वाले दिनों में आसानी से कंफर्म टिकट मिल जाएंगे। जानकारों के अनुसार इकोनामी एसी कोच फायर प्रूफ (अग्निरोधी) हैं। दरवाजे चौड़े हैं। दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप है। सीटें आरामदायक हैं। सभी बर्थों पर लैपटाप व मोबाइल चार्जर प्वाइंट की व्यवस्था है। सुरक्षा के लिए सीसी कैमरे लगाए गए हैं। इन कोचों का किराया भी अन्य सामान्य से 100 से 200 रुपये तक कम होगा। रेलवे बोर्ड ने किराया चार्ट जारी कर दिया है, लेकिन अभी टिकटों की बुकिंग शुरू नहीं हो पाई है।

    गोरखपुर से चलने वाली इन ट्रेनों में लगेंगे कोच

    - 02591 गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल में 30 अक्टूबर से तथा 02592 यशवंतपुर-

    गोरखपुर स्पेशल में एक नवंबर से।

    - 02511 गोरखपुर-कोचूवेली स्पेशल में 31 अक्टूबर से तथा 02512 कोचूवेली-गोरखपुर स्पेशल में तीन नवंबर से।

    - 02589 गोरखपुर-सिकंदराबाद स्पेशल में तीन नवंबर से तथा 02590 सिकंदराबाद-गोरखपुर स्पेशल में चार नवंबर से।

    आज से गोरखपुर से हटिया के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

    त्योहारों में पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। दशहरा, दीपावली और छठ पर्व में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर से हटिया के बीच साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से नौ अक्टूबर से छह नवंबर तक तक पांच फेरा में चलाई जाएगी। सभी कोच आरक्षित होंगे। कोविड प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा।